Friday, Sep 29, 2023
-->
bjp-welcomes-pm-modi-with-drums-at-palam-airport

प्रधानमंत्री मोदी का पालम हवाई अड्डे पर भाजपा ने ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया

  • Updated on 9/26/2021

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। टेक्निकल एयरपोर्ट पालम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय व दिल्ली प्रदेश से जुड़े पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। साथ ही भारत माता की जय के नारे लगाए। काफी दूरी तक पैदल चलकर पार्टी कार्यकर्ताओं और हवाईअड्डे के बाहर सड़क के किनारे खड़े लोगों का मोदी ने उनका स्वागत करने के लिए आभार भी व्यक्त किया। 

अटके हुए फ्लैट्स को पहले आओ पहले पाओ के जरिए बेचेगा डीडीए 

राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मोदी की बैठकों, क्वाड बैठक और संयुक्त राष्ट्र में मोदी के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने ²ढ़ता से और स्पष्ट रूप से आतंकवाद तथा विस्तारवाद जैसे वैश्विक मुद्दों और खतरों पर भारत के विचारों को रखा।

 भाजपा दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में विभिन्न प्रकार के ढोल और वाद्य यंत्र बजाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।

योगी मंत्रिमंडल विस्तार : जितिन प्रसाद समेत 7 नए मंत्रियों को दिलाई गई शपथ

इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण ङ्क्षसह और तरुण चुग, प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद डा. हर्षवर्धन, रमेश बिधूड़ी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत करने वालों में शामिल थे।  गौरतलब है कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के आगमन से कुछ घंटे पहले हवाईअड्डे के तकनीकी क्षेत्र में जमा हो गए। प्रधानमंत्री मोदी के लिए एयरपोर्ट के बाहर लोगों का अभिवादन करने के लिए एक मंच भी तैयार किया गया था।       
 

comments

.
.
.
.
.