Thursday, Sep 28, 2023
-->
bjp will contest west bengal elections under pm narendra modi say kailash vijayvargiya rkdsnt

पीएम मोदी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल चुनाव लड़ेगी और जीतेगी BJP : विजयवर्गीय

  • Updated on 8/23/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल में भाजपा (BJP) विधानसभा चुनावों के लिये किसी को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश नहीं करेगी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के खिलाफ लड़ाई के लिये उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) के विकास के दांव पर भरोसा है। बंगाल के लिये पार्टी के रणनीतिकार कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने रविवार को कहा कि सत्ता में आने के बाद भगवा दल अपने मुख्यमंत्री का चुनाव करेगा। 

अभिनेत्री स्वरा भास्कर को अवमानना मामले में अटॉर्नी जनरल से मिली बड़ी राहत

विजयवर्गीय ने बताया, 'अभी के लिए यह तय किया गया है कि हम किसी को भी अपने मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर पेश नहीं करेंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। एक बार सत्ता में आने के बाद विधायक दल केंद्रीय नेतृत्व से परामर्श के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी पसंद का फैसला करेगा।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी ने इसके लिए किसी नाम पर विचार किया है, उन्होंने कहा, 'इसका जवाब तो वक्त के पास है।’’ 

BJP कोर ग्रुप की बैठक में दुष्कर्म के आरोपों में फंसे नेगी पर हुई चर्चा, विपक्ष के निशाने पर पार्टी

उन्होंने कहा, 'अभी हमारा लक्ष्य 294 सदस्यीय विधानसभा में 220-230 सीटें जीतना है। हम अपना लक्ष्य हासिल करेंगे, जैसा हमने लोकसभा चुनावों में किया था। मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर किसी को पेश करना कोई मुद्दा नहीं है।' भाजपा ने 2016 का विधानसभा चुनाव भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर बिना कोई चेहरा सामने रखे ही लड़ा था। बीते 4 वर्षों में हालांकि हावड़ा पुल के नीचे से काफी पानी बह चुका है और बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी के लिये भाजपा प्रमुख चुनौती के तौर पर उभरी है। उसने परंपरागत विरोधी दलों- माकपा और कांग्रेस - को तीसरे और चौथे स्थानों पर पहुंचा दिया है। 

अवैध NCRT किताब प्रकरण: गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 890439 किताबें बरामद

भगवा दल ने पिछले साल बंगाल में अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की 42 में से 18 लोकसभा सीटें जीतकर राजनीतिक पंडितों को भी चौंका दिया था। उसे राज्य में 41 फीसद मत मिले थे और उसकी सीटें सत्ताधारी टीएमसी (TMC) से सिर्फ 4 कम थीं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक चुनावों से पहले मुख्यमंत्री पद के दावेदार का चेहरा तय करना पार्टी के लिये दोधारी तलवार साबित हो सकता है इसलिये चुनाव जीतने के लिये यह बेहतर होगा कि विरोधी खेमे की नकारात्मकता पर भरोसा किया जाए।’’ 

CWC की बैठक में राहुल गांधी का नाम रखने की तैयारी में कई कांग्रेस नेता

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'हम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों पर चुनाव लड़ेंगे और टीएमसी सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे। चुनाव सत्तासीन सरकार के प्रदर्शन के आधार पर जीते या हारे जाते हैं। 1977 और 2011 में यही हुआ था जब वाम मोर्चा क्रमश: सत्ता में आया और जब चुनावों में उसे हार देखनी पड़ी।'

प्रशांत भूषण SC में बोले- दोबारा सोचने का सवाल ही नहीं, वक्त बर्बाद मत कीजिए सजा दीजिए

 

 

 

 

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.