नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों व योजनाओं का जिक्र इन दिनों कई स्तर पर हो रहा है। प्रदेश भाजपा इसे अब अपने स्तर पर लगभग एक माह तक दिल्ली की सभी सातों संसदीय क्षेत्रों में अलग ढंग से चलाने की तैयारी कर रही है।
माना जा रहा है कि दो जून से इस अभियान को आरंभ किया जा सकता है। जिसके तहत हरेक लोकसभा क्षेत्र में रैली, सभा, प्रबुद्ध लोगों से मिलना, बैठक और खास व पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से उनके घरों में जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताने तक का कार्य किया जाएगा।
चर्चा है कि इस अभियान में प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी उन कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं, जो किन्हीं कारणों से दूसरे दलों से जुड़ गए हैं, लेकिन मोदी सरकार की योजनाओं के समर्थक अथवा लाभार्थी हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की।
प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि भाजपा का प्रदेश स्तरीय अभियान इसी सप्ताह शुरु किया जाएगा। जिसका खाका तैयार करने के बाद उस पर आला कमान की मुहर लगना शेष है। इसके तहत जून में महीने भर केंद्रीय मंत्री, सांसद, प्रदेश पदाधिकारी एवं नेता लोकसभा स्तर पर रैलियां, युवा सम्मेलन, खास लोगों से उनके घरों पर जाकर मिलने से लेकर कई अन्य कार्यक्रम करेंगे।
अभियान में कुल पांच स्तरीय कार्यक्रम शामिल होंगे। लोकसभा स्तर पर रैलियां, हरेक संसदीय क्षेत्र में प्रेस वार्ता, प्रबुद्ध वर्ग से संपर्क, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क व एक बड़ी रैली भी हो सकती है।
माना जा रहा है कि इसके जरिये शीर्ष नेतृत्व मौजूदा सांसदों की राजनीतिक ताकत का अंदाजा लगाना चाहता है। लोकसभा स्तर पर होने वाली रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इन रैलियों को स्थानीय सांसदों के साथ ही केंद्रीय मंत्री एवं शीर्ष पदाधिकारी संबोधित करेंगे।
पार्टी लोकसभा स्तर पर कम से कम एक हजार प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संपर्क कर सरकार की उपलब्धियां उनके समक्ष रखेगी। इसके अलावा 21 से लेकर 25 जून के बीच योग व अन्य विशेष कार्यक्रम भी होंगे। जिसमें युवाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां