नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ तक विरोध मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प के चलते कोलकाता और हावड़ा जिले के कुछ हिस्से मंगलवार को संघर्ष के मैदान में बदल गए। झड़प में कई पुलिस अधिकारियों और भाजपा नेता मीना देवी पुरोहित तथा स्वप्न दासगुप्ता समेत पार्टी के कई सदस्यों के घायल होने की खबर है। बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी, हुगली से पार्टी सांसद लॉकेट चटर्जी और वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा भाजपा द्वारा तृणमूल कांग्रेस शासन के कथित भ्रष्टाचार के विरोध में निकाले गए मार्च के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों में शामिल हैं।
Today, not just Bengal but the nation saw a glimpse of what @BJP4Bengal hooligans are capable of doing to our City of Joy. We shudder to imagine what they would’ve done had they come to power. WB, thank you for rejecting them! Now, it’s TIME FOR INDIA TO REJECT THEM! pic.twitter.com/zH7IZnEoK1— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) September 13, 2022
Today, not just Bengal but the nation saw a glimpse of what @BJP4Bengal hooligans are capable of doing to our City of Joy. We shudder to imagine what they would’ve done had they come to power. WB, thank you for rejecting them! Now, it’s TIME FOR INDIA TO REJECT THEM! pic.twitter.com/zH7IZnEoK1
भाजपा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार विपक्षी दलों को जगह नहीं देना चाहती, वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘‘गुंडा’’ करार दिया। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'किसी भी प्रदर्शनकारी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई खबर नहीं है, हालांकि कई पुलिसर्किमयों को चोटें आई हैं।' पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया, जिन्होंने शहर और उसके आसपास के इलाकों में कई जगहों पर लगाए गए अवरोधकों को पार करने की कोशिश की। शुभेन्दु अधिकारी ने जेल वैन में ले जाए जाने से पहले संवाददाताओं से कहा, 'सभी ने देखा कि कैसे पक्षपाती पुलिस ने नबन्ना के बाहर विरोध करने के विपक्ष के एक नेता के लोकतांत्रिक अधिकार को खत्म करने की कोशिश की। एक महिला कांस्टेबल ने मेरे साथ हाथापाई की, लोगों ने उसे भी देखा।'
जांच एजेंसियों का इस्तेमाल जबरन वसूली के लिए किया जा रहा है : केजरीवाल
हावड़ा जिले के संतरागाछी में पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे की कोशिश की, तो उसे पथराव का सामना करना पड़ा और झड़प कई घंटे तक चली। प्रदर्शनकारियों को आगे बढऩे से रोकने की जद्दोजहद में एक पुलिस कियोस्क क्षतिग्रस्त हो गई। इसी तरह के दृश्य हावड़ा नगर, कोलकाता के लालबाजार और एमजी रोड इलाकों में देखे गए, जहां प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए। लालबाजार में पुलिस की एक गाड़ी में आग लगा दी गई। पुलिस ने हावड़ा पुल, हावड़ा मैदान क्षेत्र और संतरागाछी के पास पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। विरोध प्रदर्शनों के बीच शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जिससे आम लोगों को सड़कों पर भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
भाजपा नेताओं ने अपनी विरोध रैली के दौरान पुलिस कार्रवाई को लेकर प्रशासन पर हमला किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने रैली को आगे बढऩे से रोके जाने पर हावड़ा में धरना दिया। उन्होंने कहा, 'यह निरंकुश ममता बनर्जी सरकार विपक्षी दलों को जगह देने में विश्वास नहीं करती है।'मजूमदार ने यह भी कहा कि यह शर्म की बात है कि पुलिस पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि 'उनमें से कुछ पुलिसकर्मी सत्तारूढ़ टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) की कठपुतली बन गए हैं।'
10 दिन में करूंगा नयी पार्टी के गठन की घोषणा : गुलाम नबी आजाद
HYPOCRISY OF @BJP4India EXPOSED!Is this what our police personnel deserve?They go out of their way for protecting people - come rain or shine! They keep us safe at all times.On Rakhi, @BJP4Bengal leaders tie rakhis to @WBPolice personnel & pose for photos.On other days 👇 pic.twitter.com/FM1cHMxRa1— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) September 13, 2022
HYPOCRISY OF @BJP4India EXPOSED!Is this what our police personnel deserve?They go out of their way for protecting people - come rain or shine! They keep us safe at all times.On Rakhi, @BJP4Bengal leaders tie rakhis to @WBPolice personnel & pose for photos.On other days 👇 pic.twitter.com/FM1cHMxRa1
भाजपा की वरिष्ठ नेता अग्निमित्रा पॉल को हावड़ा मैदान में एक विरोध स्थल से हिरासत में ले लिया गया। शुभेन्दु अधिकारी और अन्य भाजपा नेताओं को बाद में रिहा कर दिया गया। भाजपा की रैली में पुलिस कार्रवाई को लेकर अदालत जाने का वादा करते हुए अधिकारी ने दावा किया, 'यह सरकार जनवरी 2023 के बाद नहीं रहेगी।' भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने हावड़ा पुल के पास प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व किया। वह अपनी पार्टी के समर्थकों पर लाठीचार्ज के बीच स्थल से चले गए।
Fear has blinded the Home Minister of WB to an extent of openly flouting Orders of Hon’ble High Court at Calcutta. The Leader of Opposition was arrested; violating the Order of Hon’ble Justice Rajasekhar Mantha, which wasn't interfered with by the Hon’ble Supreme Court of India. pic.twitter.com/srbCEsewfS— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) September 13, 2022
Fear has blinded the Home Minister of WB to an extent of openly flouting Orders of Hon’ble High Court at Calcutta. The Leader of Opposition was arrested; violating the Order of Hon’ble Justice Rajasekhar Mantha, which wasn't interfered with by the Hon’ble Supreme Court of India. pic.twitter.com/srbCEsewfS
घोष ने कहा, 'इस जंगल राज के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।' भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘भाजपा के केवल 15 प्रतिशत कार्यकर्ता नबन्ना तक आज के मार्च में शामिल हो सके क्योंकि बाकी को शहर और हावड़ा में आने से रोक दिया गया। और फिर भी प्रभाव देखिए। 15 फीसदी पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से निपटने के लिए राज्य की 80 प्रतिशत पुलिस को पानी की बौछारों, आंसू गैस और डंडों के साथ तैनात किया गया था।’’
‘भारत जोड़ो यात्रा’ भाजपा की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ है : कांग्रेस
उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने कई पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ हाथापाई की गई और उन्हें घायल कर दिया तथा भाजपा कल इस आंकड़े का खुलासा करेगी। भाजपा की प्रदेश युवा शाखा के अध्यक्ष सौमित्र खान ने कहा, 'टीएमसी के दिन गिनती के रह गए हैं' और भाजपा निश्चित रूप से पार्टी के लोगों पर किए गए सभी अत्याचारों का जवाब देगी। उत्तर और दक्षिण बंगाल से अपने समर्थकों को ‘नबन्ना’ तक विरोध मार्च के लिए लाने के वास्ते भाजपा ने सोमवार को सात ट्रेन किराए पर ली थीं।
टीएमसी ने एक ट्वीट में कहा, 'भाजपा4बंगाल के कार्यकर्ता या गुंडे?' पार्टी ने ट््िवटर पर कहा, 'सरकारी संपत्ति को नष्ट करना और नुकसान पहुंचाना, पुलिसर्किमयों पर हमला करना, अराजकता पैदा करना और राज्य में शांति भंग करना - भाजपा की आज की गतिविधियों ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया। हम इस तरह के ओछे व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं।' टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि भाजपा विरोध की आड़ में परेशानी पैदा कर रही है। उन्होंने कहा, 'यह त्योहारी सीजन में पश्चिम बंगाल को अस्थिर करने के लिए एक बड़े गेम प्लान का हिस्सा है। यह लोकतांत्रिक आंदोलन नहीं है। यह गुंडागर्दी है।'
राखी सावंत ने यूं बनाया Malaika Arora का मजाक, देखें यह एक मजेदार...
Priyanka Chopra के 'बॉलीवुड छोड़ने' वाले बयान पर उनकी बहन ने किया...
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...