Monday, Jun 05, 2023
-->
bmc preparation of demolition kangana ranaut khar flat petition filed in civil court rkdsnt

कंगना के खार वाले फ्लैट को तोड़ने की तैयारी में BMC, सिविल कोर्ट में दी अर्जी

  • Updated on 9/9/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बांद्रा स्थित बंगले का कुछ हिस्सा ढहाए जाने के बाद शिवसेना (Shiv Sena) के नेतृत्वा वाली बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने अब अभिनेत्री के खार स्थित फ्लैट के अवैध निर्माण को तोड़ने का मन बना लिया है। इसके लिए बीएमसी ने सिविल कोर्ट में अर्जी दायर की है। 

हाई कोर्ट ने BMC से कंगना के बंगले पर तोड़फोड़ का काम रोकने को कहा

बता दें कि आज ही बंबई उच्च न्यायालय ने अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगले में बीएमसी द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ने की प्रक्रिया पर बुधवार को रोक लगा दी है। साथ ही पूछा कि नगर निकाय के अधिकारी संपत्ति के भीतर क्यों गए, जबकि उसकी मालिक वहां मौजूद नहीं थी? 

बंगला ढहाने को लेकर बीएमसी की आलोचना
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले का कुछ हिस्सा ढहाए जाने को लेकर शिवसेना के नेतृत्वा वाली बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) को बुधवार को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। कुछ आलोचकों का कहना है कि कंगना को निशाना बनाया गया, जबकि अन्य दोषियों को छोड़ दिया गया। कंगना (33) ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र सरकार शिवसेना के साथ उनकी लड़ाई के कारण उन्हें निशाना बना रही है। 

कोरोना कहर : EPFO ने किया ब्याज का आंशिक भुगतान करने का फैसला

बंबई उच्च न्यायालय ने रनौत के यहां स्थित बंगले में अवैध निर्माण को तोडऩे की बीएमसी की प्रक्रिया पर बुधवार को रोक लगा दी और पूछा कि नगर निकाय के अधिकारी मालिक की गैरमौजूदगी में संपत्ति के भीतर क्यों गए। भाजपा विधायक आशीष शेलार ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे नीत सरकार बदले की राजनीति कर रही है। कंगना ने कहा कि नगर निकाय को उनके बंगले को निशाना बनाने के बजाए बदहाल सड़कों पर ध्यान देना चाहिए। 

सुप्रीम कोर्ट ने NEET Exams टालने के लिए दायर याचिकाओं को किया खारिज

कंगना ने ट्वीट किया, 'बीएमसी, ये मुंबई की सड़कें हैं और आपको माफिया की कलई खोलने वाली एक अभिनेत्री के घर को ढहाए जाने की चिंता है।' उन्होंने मुंबई की एक सड़क की फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें कई गड्ढे दिख रहे हैं। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘कंगना से भरोसा रखने के लिए कहिए। उनके संघर्ष में हम उनके साथ हैं।'

कंगना के बंगले में अवैध निर्माण ध्वस्त करने पर BJP ने साधा शिवसेना पर निशाना

वरिष्ठ पत्रकार नौजर भरूचा ने कहा, 'अगर बांद्रा-खार इलाके की अधिकांश नई इमारतों की फॉरेंसिक जांच की जाए, तो बड़े पैमाने पर एफएसआई हेरफेर, अवैध मंजिलों, अनधिकृत छज्जों और अवैध निर्माण का खुलासा होगा।' यहां एक मुख्य अंग्रेजी समाचार पत्र में दो दशक से अधिक समय से रियल एस्टेट कवर कर रहे पत्रकार भरूचा ने कहा, ‘‘पाली हिल पर कंगना रनौत के बंगले का अनधिकृत हिस्सा ढहाया जाना ऐसे समय में राज्य सरकार की ताकत का केवल प्रदर्शन है, जब इससे बड़े निर्माण अपराध माफ किए जा रहे हैं।' 

शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया ने यूपी पुलिस पर लगाया नजरबंद करने का आरोप

उन्होंने कहा, 'कुछ साल पहले, जब हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने बीएमसी अधिकारियों पर उनसे पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगने का सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया था, तब नगर निकाय प्रशासन ने उनके गोरेगांव अपार्टमेंट को गिराने का नोटिस जारी किया था।'

 

 

सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ी 5 बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.