Thursday, Sep 28, 2023
-->
bollywood actress bhumika chawla bhumika chawla news

बॉलीवुड फिल्मों में फिर नजर आएंगी Bhumika Chawla

  • Updated on 7/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड को "तेरे नाम"(Tere naam) जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाली "भूमिका चावला"(Bhumika chawla) अब फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो चुकी हैं। फिल्म में "सलमान खान"(Salman khan) और भूमिका निर्जरा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। अब एक बार फिर उन्हें एक थियेटर के बाहर देखा गया हैं।

'बटला हाउस' का नया गाना कल होगा रिलीज, जबरदस्त नजर आएंगे जॉन- मृणाल
 

bhumika chawla 

तेरे नाम फिल्म से किया डेब्यू
फिल्म "तेरे नाम" भूमिका की डेब्यू  फिल्म थी। फिल्म तेरे नाम से भूमिका लोगों के बीच इतनी फेमस हुईं कि लोग उन्हें निर्जरा नाम से ही जानने लगे।  बता दें कि भूमिका ने तेलगू फिल्मों में भी काम किया है। भू्मिका तेरे नाम से पहले साउथ फिल्मों में भी अपना करियर आजमा चुकी हैं।  भूमिका साल 2004 में आई फिल्म "रन' (Run) में "अभिषेक बच्चन"(Abhishek bacchan) के साथ भी काम कर चुकी हैं। ऑ

पुल्कित सम्राट ने अगली फिल्म की तैयारी की शुरू, बेफिक्र रोल में आएंगे नजर


Image result for bhumika chawla

लम्बे समय बाद आयीं नजर
अब लंबे समय बाद भूमिका को मुंबई में एक थियेटर के बाहर देखा गया। भूमिका अपने 5 साल के बच्चे के साथ नजर आईं। भूमिका ने ब्लैक कलर का टॅाप और ब्लू कलर का जींस पहनी हई थी। इस दौरान भूमिका में बहुत बदलाव देखे गए। 
भूमिका अपने आपको पहले की अपेक्षा ज्यादा फिट और मेनटेन भी नहीं रख पाईं हैं। भूमिका ने फिल्म तेरे नाम के बाद भी बहुत सी फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लाप होती रहीं।बॉलीवुड में अपना करियर डूबता देख भूमिका तेलगू फिल्मों की तरफ चली गईं। साल 2006 में आई भूमिका की फिल्म Sillunu Oru Kaadhal ने  एक बार फिर से बॉलीवुड में भूमिका की इमेज को उंचा कर दिया।

गेस्ट अपीरियेंस के ताैर पर भी आती हैं नजर 
हालांकि भूमिका बॉलीवुड की फिल्मों में मेन रोल करती नजर नहीं आईं, पर गेस्ट अपीरियेंस (Guest appearence) के तौर पर भी उन्हें कई फिल्मों में देखा गया है। बॉलीवुड में भूमिका अपने नाम का सिक्का चलाने में भले ही असफल हुई हों, लेकिन साउथ और तेलगू फिल्मों में उन्होंने बखूबी सफलता हाँसिल की  है। 
 
दिशा पाटनी ने किया खुलासा, 6 महीनों के लिए चली गई थी याददाश्त

Image result for bhumika chawla
उन्होंने योगा ट्रेनर से की है शादी
अपना फिल्मी करियर बनाने से पहले भूमिका योगा भी सीखती थीं। योगा सीखने के दौरान भूमिका को अपने ट्रेनर भरत से ही प्यार हो गया।भूमिका और "भरत"(Bharat) करीब चार साल रिलेशन में रहने के बाद शादी कर ली। बता दें कि भरत का कोई फिल्मी बैकग्राउंड से न होकर एक नौर्मल फैमिली से हैं।  शादी के 7 साल बाद भूमिका को एक बेटा भी हुआ। अब भूमिका अपनी मैरिड लाईफ में व्यस्त हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.