Friday, Jun 09, 2023
-->
bollywood flop films in 2019 the accidential prime minister thakrey sonchiriya

2019 की 10 फ्लॉप बॉलीवुड फिल्में, जो नहीं जमा सकीं अपना सिक्का

  • Updated on 8/3/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॅालीवुड (Bollywood) में हर साल ढेरों फिल्में आती हैं, उनमें से कुछ इतनी हिट होती हैं कि सालों-साल तक उनके डॉयलॉग लोगों की जुबान पर छाये रहते हैं तो वहीं कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनके नाम तक लोगों को नहीं पता होते। आज हम आपको साल 2019 की इन्हीं फ्लॉप फिल्मों से रुबरु कराना चाहते हैं।

इन फिल्मों के फ्लॅाप होने की वजह से कुछ एक्टर्स की ईमेज पर असर पड़ा है तो कुछ के करियर भी खत्म हो गये हैं। उन्हीं में से एक हैं 30 करोड़ रूपये का बजट होने के बाद केवल 5.5 करोड़ रूपये की कमाई करने वाली "अभिषेक चौबे" (Abhishek chobey) के निर्देशन में बनी फिल्म सोनचिड़िया ने मनोज बाजपाई (Manoj Bajpai) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant  singh Rajput) जैसे बडे़ एक्टर्स के करियर पर दाग लगा दिया। फिल्म डिसास्टर्स (Disasters) में शामिल हुई।  
'जबरिया जोड़ी' के निर्माता असली 'पकड़वा जोडियों' के लिए रखेंगे विशेष स्क्रीनिंग

"द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर" (The Accidental prime minister) 
"एक्सीडेंटल प्राइम मिनस्टर" भारतीय राजनीति पर बनाई गई फिल्म है। फिल्म में एक्स प्राइम मिनिस्टर "मनमोहन सिंह" (Manmohan singh) के 2004 से 2014 तक के कार्यकाल के बारे में  दिखाया गया है।फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज हुई है। फिल्म में "अनुपम खेर"(Anupam kher) ने प्रधानमंत्री का रोल प्ले किया है। फिल्म का डायरेक्शन "विजय गुट्टे" (Vijay gutte) ने किया है। फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म कुल 21 करोड़ रूपये का ही बिजनेस कर पाई। 

Image result for the accidental prime minister

दंगल फेम निर्देशक नितेश तिवारी ने आमिर खान को दिल्ली में दिखाया 'छिछोरे' का ट्रेलर

"चीट इंडिया"(Cheat india) 
"सौमिक सेन" (Saumik sen) के डायरेक्शन में बनी "चीट इंडिया" 18 जनवरी 2019 को रिलीज हुई। फिल्म में "इमरान हाशमी" (Emraan hashmi) पैसे लेकर मेडिकल, इंजीनियरिंग और बैंक के एंट्रेस एक्साम क्लियर करवाने का काम करते थे। फिल्म में "श्रेया धनवंति" (Shreya dhanwanti) उनकी को-स्टार होती हैं। बोरिंग स्टोरी होने की वजह से फिल्म हुई फ्लॅाप। फिल्म का बजट 27 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 8.5 करोड़ रुपये ही हो पाया। 
Image result for cheat india
मिर्जापुर 2 के लिए रसिका दुग्गल ने शुरू की शूटिंग

"ठाकरे" (Thakrey) 
"ठाकरे" "शिवसेना" (Shivsena) के सुप्रीमो "बाला साहब ठाकरे" (Bala saheb thakrey) पर बनी बायोग्राफिक है। फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज हुई। "अभिषेक पांसे"(Abhishek pansey) ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म में "नवाजुद्दीन सिद्दिकी" (Nawazuddin siddiqui) बाला साहब ठाकरे का रोल करते नजर आए, और वहीं "अम्रिता राव" (Amrita rao) ने "मीना ताई ठाकरे" (Meena tai thakrey) का रोल प्ले किया। फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें थी।लेकिन फिल्म की लागत 30 करोड़ रुपये होने के बावजूद फिल्म केवल 15 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई।

Image result for "ठाकरे" (Thackeray) 

सुहाना खान की ये तस्वीरें हो रही हैं वायरल, लग रहीं हैं गजब की खूबसरत

"मणिकर्णिका: झाँसी की रानी" (Manikarnika)  
"मणिकर्णिका" झाँसी की "रानी लक्ष्मी बाई" (Rani lakshmi bai) की बहादुरी पर बनी "कंगना रनौत" (Kangna ranaut) की फिल्म है। इस फिल्म में कंगना ने एक्टिंग के साथ साथ डायरेक्टिंग भी की है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई। 
फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपये था, और फिल्म की कमाई कुल 94 करोड़ रुपये हुई। 

Image result for "मणिकर्णिका: झाँसी की रानी" (Manikarnika)  
Swimming Pool में एन्जॉय करते दिखे छोटे नवाब तैमूर, तस्वीरें वायरल

"एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा" (Ek ladki ko dekha to aisa laga) 
इस फिल्म को "शैली चोपडा" (Shaili chopra) धार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 1 फरवरी 2019 को रिलीज हुई। फिल्म में "अनिल कपूर", "सोनम कपूर", "सारा अर्जुन", 'राजकुमार राव" और "जूही चावला" मेन रोल में आए नजर।
फिल्म कुल 35 करोड़ की लागत के बाद बनी, और कमाई 19 करोड़ की ही हो पाई। 

Image result for "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा" (Ek ladki ko dekha to aisa laga) 

इस पूरे हफ्ते छाई रहीं Bollywood की ये 10 बड़ी खबरें

"सोनचिड़िया" (Sonchiriya) 
"सोनचिड़िया" चंबल के डकेतों पर बनी फिल्म है। फिल्म का निर्देशन "अभिषेक चौबे" (Abhishek chobey) ने किया है। फिल्म 1 मार्च 2019 को हुई रिलीज। फिल्म में 'सुशांत सिंह राजपूत" समेत "भूमी पडनेकर" और "मनोज बाजपायी" बागियों के लीडर के रोल में आते हैं नजर। फिल्म के बजट का आंकडा 30 करोड़ रूपये था, और फिल्म ने कुल 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की। खराब पर्फोमेंस की वजह से फिल्म साल 2019 की डिसास्टर्स में शामिल हुई। 

Image result for "सोनचिड़िया" (Sonchiriya) 

सिरसा के बाद अब 'दंगल' के डायरेक्टर नितेश ने दिया करण की पार्टी पर बयान, कही ये बड़ी बातें

"फोटोग्राफ" (Photograph)
"फोटोग्राफ" रोमेंटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म 15 मार्च को रिलीज हुई। फिल्म का निर्देशन "रितेश बत्रा" ने किया है।फिल्म में "नवाजुद्दीन सिदि्की" ने फोटोग्राफर का रोल प्ले किया है।फिल्म की लागत 20 करोड़ रुपये थी जिसके बावजूद फिल्म 1.05 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई। नवाजुद्दीन के फैंस को थी उनसे उम्मीद, लेकिन फिल्म एक बडी फ्लॅाप साबित हुई।     

Image result for "फोटोग्राफ" (Photograph)
"कलंक" (Kalank) 
"कलंक" हिन्दी पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म "अभिषेक वरमन" (Abhishek varman) के डायरेक्शन में बनी है। फिल्म 17 अप्रेल 2019 को रिलीज हुई। "वरुण धवन", "आलिया भट्ट" और "आदित्य रॅाय कपूर" की फिल्म में अहम भूमिका है।
फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये। फिल्म ने 76.5 करोड़ रुपये की कमाई की।

Image result for "कलंक" (Kalank) 

"स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" (Student of the year 2)
यह फिल्म साल 2012 में आई "वरूण धवन" की "स्टूडेंट ऑफ द इयर" (Student of the year) का सीक्वेल है। फिल्म 10 मई 2019 को रिलीज हुई। फिल्म का डायरेक्शन "पुनीत मलहोत्रा" ने किया है। फिल्म में "टाइगर श्रॉफ" और "अनन्या पांडे" स्टूडेंटस के कैरेक्टर में आए नजर।फिल्म को बनाने में कुल 75 करोड़ रुपये की लागत लगी, और फिल्म ने कमाए 66.85 करोड़ रुपये।

Image result for "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" (Student of the year 2)

"इंडियास मोस्ट वांटेड" (India's most wanted) 
"इंडियास मोस्ट वांटेड" एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म के डायरेक्टर "राजकुमार गुप्ता" (Rajkumar gupta) हैं। फिल्म 24 मई 2019 को रिलीज हुई। फिल्म के मेन स्टार "अर्जुन कपूर"( Arjun kapoor)  हैं। फिल्म का बजट 37 करोड़ रुपये था, और फिल्म की कुल कमाई 10.02 करोड़ रुपये हुई। लोगों का कहना है कि फिल्म में अर्जुन की एक्टिंग बोरिंग है, जिसकी वजह से फिल्म को भारी नुकसान झेलना पडा।  

Image result for "इंडियास मोस्ट वांटेड" (India's most wanted) 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.