Friday, Sep 29, 2023
-->
bollywood-is-not-a-permanent-place-for-anyone-says-rajkumar-rao

बॉलीवुड में बने रहने के लिए लगातार काम करते रहना जरूरी : राजकुमार राव

  • Updated on 8/22/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर राजकुमार राव अपनी शानदार परफॉर्मेस के जरिए लगातार दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाते आए हैं। अपने अभिनय के जरिए बॉलीवुड में खास जगह बनाने वाले राजकुमार राव ने कहा कि वह हर बार सोचते हैं कि साल में दो से ज्यादा फिल्में नहीं करेंगे लेकिन लालची अभिनेता कोई भी अच्छी स्क्रिप्ट हाथ से जाने नहीं देना चाहते क्योंकि बॉलीवुड में किसी की भी जगह स्थायी नहीं है। 

Bigg Boss: सीजन 12 में सबसे महंगे होंगे ये पॉर्नस्टार, फीस जान उड़ जाएंगे होश

पिछले साल राजकुमार राव की छह फिल्में रिलीज हुईं थीं जिनमें 'ट्रैप्ड','बरेली की बर्फी' और 'न्यूटन' जैसी फिल्में शामिल थीं। अभिनेता ने 2018 की शुरुआत 'ओमेर्टा’ से की थी और बाद में उनकी फिल्म 'फन्ने खां' आई और अब वह अपनी तीसरी फिल्म 'स्त्री' की रिलीज के लिए तैयार हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही यह एक हॉरर कॉमेडी है।

Navodayatimes

राव ने कहा कि एक अच्छी फिल्म को मना करना उनके लिए असंभव हो जाता है और अंतत: वह उसमें काम कर ही लेते हैं।  उन्होंने कहा कि मैं जब भी साल में दो फिल्म करने के बारे में सोचता हूं, मेरे सामने 'स्त्री' जैसी एक और बढिया कहानी आ जाती है और मैं उसे मना नहीं कर पाता। यहां कोई भी स्थायी नहीं, हर किसी की जगह ली जा सकती है। अगर मैं साल में दो फिल्म करने की अपनी चाहत की वजह से किसी फिल्म को न कह दूं और घर पर बैठा रहूं तो कोई और वह फिल्म कर लेगा।

Navodayatimes

राव ने कहा कि मैं लालची अभिनेता हूं, मैं चाहता हूं सभी स्क्रिप्ट मेरे पास आए। इसलिए मैं अपने रास्ते में आने वाली हर अच्छी फिल्म करता हूं फिर चाहे मुझे आराम कम मिले। मैं जब भी सोचता हूं कि अब मैं थोड़ा विराम लूंगा, एक अच्छी स्क्रिप्ट मेरे सामने आ जाती है।

Navodayatimes

बता दें कि राजकुमार राव की आने वाली फिल्म 'स्त्री' को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में राजकुमार के अलावा श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म 31 अगस्त, 2018 को सिनेमाघरों में दस्तख देगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.