Sunday, Oct 01, 2023
-->
bollywood kangana ranaut thalaivi dhaakad tejas

कंगना ने 'थलाइवी' के लिए बढ़ाया 20kg वजन, अब इस वजह से फिर घटाएंगी वजन

  • Updated on 3/5/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड (Bollywood) की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी आगामी फिल्म थलाइवी (Thalaivi) के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया था मगर आने वाले 2 महीने में फिर अपना वजन  कम करेंगी ताकि फिल्म धाकड़ (dhaakad) और तेजस (Tejas) की के किरदारों में फिट बैठ सकें। बता दें अभिनेत्री ने अपनी फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग इस बढ़े वजन के साथ पूरी कर ली है। थलाइवी में कंगना तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाने वाली हैं।
टेलीविजन एक्ट्रेस फलक नाज की इन झुकी आंखो के पीछे का राज क्या है ?

रंगोली ने किया ट्वीट
कंगना की बहन रंगोली ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है, उन्होंने  कंगना के फोटो के साथ लिखा है कि थलाइवी के लिए आखिरी शेड्यूल है। कंगना ने 20 kg वजन बढ़ा लिया है, और वह अगले 2 महीनों में अपनी आगमी फिल्म धाकड़ के लिए इसे कम करने वाली हैं। 
Coronavirus को लेकर सलमान खान का High Alert, दी ये सलाह

गिलास पकड़े आईं नजर
बता दें जहां एक तस्वीर में कंगना को थलाइवी गेट अप में दिखाया गया  है, रंगोली ने कंगना की तस्वीर नीली साड़ी में साझा की है जैसी साड़ी जयललिता पहनती थी। 32 वर्षीय अभिनेत्री ग्लैमरस तस्वीरों में अपने हाथ में कांच का गिलास पकड़े नजर आ रही हैं।
कोरोना वायरस से घबराईं आयुष्मान खुराना की पत्नी, कहा- डरावनी है दिल्ली की हालत

इंस्टाग्राम पर डाली तस्वीर
कंगना की टीम ने आधिकारिक इंस्टाग्राम (instagram) पेज एक वीडियो शेयर किया है जिसमें, कंगना अपने ट्रेनर योगेश का परिचय देती हैं और कहती हैं, 'सभी को नमस्कार ! थलाइवी के बाद हम अपनी कसरत फिर से शुरु करते हैं और ये हैं हमारे ट्रेनर योगेश। वह उनसे अनुमान लगाने को कहती है कि बताइए मैने कितना वजन बढ़ाया। कंगना बोलती है कि मुझे लगता है कि 10 किलो जिसके बाद वह अपना वजन तौलती है तो उसमें उनका वजन 70 किलो निकलता है। जबकि वह बताती है कि पहले उनका वजन 52 किलो था।


 

comments

.
.
.
.
.