Friday, Mar 31, 2023
-->
bollywood-paresh-rawal-appointed-as-new-chief-of-nsd-prsgnt

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के नए अध्यक्ष बने परेश रावल, मशहूर कवि की ली जगह

  • Updated on 9/10/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जाने-माने अभिनेता और बीजेपी नेता परेश रावल (Paresh Rawal) को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School Of Drama) का नया अध्यक्ष बनाया गया है। अब परेश रावल एनएसडी की कमान संभालेंगे। 

परेश रावल से पहले एनएसडी के अध्यक्ष प्रसिद्ध राजस्थाननी कवि अर्जुन देव चरण थे, उन्हें 2018 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष बनाया गया था। अब कवि अर्जुन देव की जगह परेश रावल लेंगे। 

इस बारे में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट, ट्विटर पर जानकारी दी है।

उन्होंने लिखा है, ''प्रख्यात कलाकार माननीय परेश रावल जी को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा। हार्थिक शुभकामनाएं।

वहीँ, इस बारे में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की तरफ से भी पुष्टि कर दी गई है। इसकी जानकारी एनएसडी के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से दी गई है। 

यहां पढ़े सुशांत केस से जुड़ी खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.