नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के 'खिलाड़ी'अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि मैं आज सुबह ही मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं सारे प्रोटोकॉल फॉलो कर रहा हूं। मैं तुरंत की खुद को आइसोलेट कर लिया है।
अक्षय ने आगे लिखा है कि मैं होम क्वारांटाइन हूं साथ ही आवश्यक मेडिकल केयर भी ले रहा हूं। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों में मैं प्रार्थना करता हूं कि वो खुद की कोरोना जांच कराएं और अपना ख्याल रखें। मैं जल्द ही काम पर लॉटूंगा।
🙏🏻 pic.twitter.com/w9Q7m54BUN — Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2021
🙏🏻 pic.twitter.com/w9Q7m54BUN
कोरोना पॉजिटिव पाई गईं आलिया भट्ट, खुद को किया आइसोलेट
इन सेलेब्स को हुआ कोरोना वहीं बता दें कि पिछले कुछ ही दिनों में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही में आलिया भट्ट, बप्पी लहरी, आमिर खान, मनोज वाजपेयी (manoj bajpayee), सतीश कौशिक, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।
सतीश कौशिक की तबियत ज्यादा खराब वहीं हाल ही में खबर आई कि सतीश कौशिक की तबियत ज्यादा खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद अभिनेता को अब कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल भर्ती करवाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, जब तक सतीश पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते और उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती, तब तक उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा।
देश में 24 घंटे में 93 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से उफान पर है। प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमण के मामलों की संख्या में बीते 24 घंटे में बड़ा उछाल देखने को मिला है। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 93 हजार 249 केस मिले हैं, जबकि 513 लोगों की मौत हो गई है। राहत की बात ये है कि एक दिन में 60 हजार 048 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं।
सेलिब्रिटीज ने इस तरह की ब्लड कैंसर से पीड़ित किरण खेर के ठीक होने की कामना
देशभर में अब तक इतने लोगों को हो चुका कोरोना देश में अब तक कोरोना से कुल 1 करोड़ 24 लाख 85 हजार 509 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 1 लाख 64 हजार 623 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि 1 करोड़ 16 लाख 29 हजार 289 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं देश में वर्तमान में कुल 6 लाख 91 हजार 597 लोगों का इलाज चल रहा है।
वहीं पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। देश में अब तक कुल 7 करोड़ 59 लाख 79 हजार 651 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
ये भी पढ़ें:
गौतम अडाणी के अडाणी ग्रुप को FPO के सफल होने का भरोसा
भारत ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया, श्रृंखला 1-1 से...
शेयर मार्केट में गिरावट के बीच LIC ने अडाणी पर बड़ा दांव लगाना जारी...
तेजस्वी और ललन से केसीआर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये कहा है :...
ससंद सत्र : महंगाई, रोजगार, अडानी विवाद, आर्थिक मुद्दों पर सरकार को...
सपा की 62 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शिवपाल यादव और स्वामी...
कांग्रेस ने PSU और LIC के अडाणी समूह में निवेशों पर सवाल उठाए
BJP नेता श्याम जाजू ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर AAP नेताओं को भेजा...
राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया
केंद्र दिल्ली को 1300 एमजीडी पानी मुहैया कराए तो 24 घंटे जलापूर्ति...