Monday, Sep 25, 2023
-->
booking opens from 4 december tata motors altroz

कल से शुरू होगी टाटा अल्ट्रोज की बुकिंग, ये है कीमत

  • Updated on 12/3/2019

नई दिल्ली/कारदेखो.कॉम।  टाटा मोटर्स (Tata morters) अपनी प्रीमियम हैचबैक अलट्रोज से आज पर्दा उठाएगी। भारत में इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी कल से इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर देगी। हालांकि, कुछ चुनिंदा डीलरशिप ने इसके प्री-लॉन्च आर्डर लेना शुरू भी कर दिया है। 

जानकारी के लिए बता दें कि टाटा ने पिछले सप्ताह से ही अपने पुणे प्लांट में अलट्रोज़ का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया था। पहले कंपनी का लक्ष्य इसे 2019 के मध्य में लॉन्च करना था। लेकिन ऑटो इंडस्ट्री में छायी मंदी के चलते इसकी लॉन्च डेट को आगे बढ़ाकर जनवरी 2020 किया गया। 

टीवीएस ने बिहार के बाजार में उतारी नयी एक्सएल-100, जानें फिचर्स

इंजन
नई अल्ट्रोज में बीएस6 नॉर्म्स का पालन करने वाले तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे जिनमे 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन शामिल हैं। टाटा के बेड़े में यह 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन टाटा टियागो और टिगोर में भी मिलता है। वहीं, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन टाटा नेक्सन में मिलते हैं। हालांकि, अल्ट्रोज में नेक्सन वाले इन दोनों इंजन को कम पावर आउटपुट के साथ पेश किया जाएगा। 

अब 15 दिसंबर से लागू होगा फास्टैग पेमेंट सिस्टम

ये होगी कीमत
बात की जाए फीचर्स की तो, इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर, 7-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टाटा हैरियर वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुंनेट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलेगा।टाटा अल्ट्रोज़ की प्राइस 5.55 लाख रुपए से 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। लॉन्च होने पर इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई एलीट आई20, फोक्सवैगन पोलो और होंडा जैज से होगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.