Wednesday, Mar 29, 2023
-->
boondaki-railway-station-connecting-aqua-line-directly-from-delhi

Delhi मेट्रो की नई पेशकश- बोड़ाकी रेलवे स्टेशन को दिल्ली से सीधा जोडेगी एक्वा लाइन

  • Updated on 6/1/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। ग्रेटर नोएडा मेट्रो को सीधे दिल्ली से जोडऩे के प्रस्ताव पर वीरवार को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई। प्राधिकरण ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से सीधे बोटेनिकल गार्डन को जोडऩे की तैयारी कर ली है। वहीं बोर्ड बैठक में ग्रेटर नोएडा स्थित डिपो मेट्रो स्टेशन से बढ़ाकर मेट्रो को बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक ले जाया जाएगा। इस संबंध में प्राधिकरण ने एनएमआरसी को दोनों रूटों के विस्तार की विजिबल, फिजिबल एवं विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्लान में बोड़ाकी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे जंक्शन एवं मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जाना प्रस्तावित है। यह निर्णय ग्रेटर नोएडा की 114वीं बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्य सचिव एवं प्राधिकरण के चेयरमैन अनूप चन्द्र पांडे सहित सीईओ नरेन्द्र भूषण भी उपस्थित थे। प्राधिकरण के चेयरमैन अनूप चन्द्र पाण्डे ने बताया कि भविष्य की योजनाओं को देखते हुए प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो को सीधे दिल्ली से जोडऩे का निर्णय लिया है। इसके लिए सेक्टर-142 से नोएडा के बोटेनिकल गार्डन तक लगभग 14 किलोमीटर लम्बे रूट को तैयार कराया जाएगा।

वहीं ग्रेटर नोएडा स्थित डिपो स्टेशन से बढ़ाकर मेट्रो को बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक ले जाने के प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में स्वीकृत कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस काम में लगभग 2 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। एनएमआरसी से जल्द ही डीपीआर तैयार कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट आने के बाद इसको शासन के पास भेजा जाएगा। दरअसल अभी नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन लगभग 29 किमी लम्बे ट्रैक पर चलती है। इसके निर्माण पर लगभग इस रूट पर कुल 21 स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें से 15 नोएडा और 6 ग्रेटर नोएडा में स्थित हैं। इस रूट पर पडऩे वाले प्रमुख मेट्रो स्टेशन नोएडा सेक्टर-71, सेक्टर-50, सेक्टर-78, सेक्टर-101, सेक्टर-81, दादरी रोड, सेक्टर-83, सेक्टर-137,सेक्टर-142, सेक्टर-143, सेक्टर-144, सेक्टर-145, सेक्टर-146, सेक्टर-147, सेक्टर-148, नॉलेज पार्क-2, परी चौक, अल्फा-एक और डेल्टा-एक आदि हैं।

दिल्ली जाने वाले यात्रियों को होगी सुविधा, ट्रेन के लिए नहीं भटकना होगा दिल्ली-गाजियाबाद 
विश्वस्तरीय शहर बनने की दिशा में अग्रसर ग्रेटर नोएडा शहर के लोगों को ट्रेन में बैठने के लिए गाजियाबाद और दिल्ली जाना पड़ता है। दिल्ली, मुम्बई औद्योगिक रेलवे कॉरिडोर बनने के बाद बोड़ाकी रेलवे स्टेशन की भूमिका ग्रेटर नोएडा के लिए अहम हो जाएगी। प्राधिकरण ने इसे विश्वस्तरीय रेलवे जंक्शन बनाने की योजना बनाई है। इसके बाद यहां अधिकांश रेल गाडिय़ां रुकेंगी जिससे यात्रियों को ट्रेन के लिए दिल्ली और गाजियाबाद तक नहीं भटकना पड़ेगा। वहीं पूर्वी यूपी तथा भारत से आने वाले यात्रियों सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों को दिल्ली जाने के लिए यहीं से सीधे मेट्रो मुहैया हो जाएगी। यह मेट्रो नोएडा के विभिन्न सेक्टरों से होकर गुजरने की अपेक्षा सीधे दिल्ली के लिए जाएगी। इससे लोगों को यात्रा में सुविधा होगी। ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो आने के बाद भी लोगों को दिल्ली जाने के  लिए ब्लू लाइन मेट्रो के लिए काफ ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.