Thursday, Jun 01, 2023
-->
boris and rishi sunak again in the race for british prime minister

ब्रिटिश प्रधानमंत्री की दौड़ में फिर बोरिस और ऋषि सुनक

  • Updated on 10/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस के विस्फोटक इस्तीफे से साथ ही नए टोरी नेता की दौड़ शुरू हो गई है। इस बार इस दौड़ में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक सबसे आगे हैं। वीरवार सुबह इस्तीफे से पहले ट्रस ने टोरी नेता का चयन करने वाली 1922 कमेटी के चेयरमैन सर ग्राहम ब्रॉडी और टोरी चेयरमैन जैक बेरी से बात की।

सर ग्राहम ने बताया ऐसी संभावना है कि नए नेता के चयन के लिए फिर से 1,60,000 पार्टी सदस्य फिर से मतदान करें। उधर, नए टोरी नेता और पीएम के लिए बोरिस जॉनसन और सुनक के अलावा पेनी मोर्डांट, जेरेमी हंट, रक्षा मंत्री बेन वालेस के नाम भी चर्चा में हैं। बोरिस जॉनसन और उनके समर्थक इसके लिए पूरा जोर लगा रहे हैं कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए पीएम न बन सकें। 

बोरिस जॉनसन को पिछली गर्मियों में ही पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बावजूद वह पार्टी सदस्यों में सबसे लोकप्रिय हैं। मगर उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती सांसदों का पर्याप्त समर्थन पाना है।

पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनक एक बार फिर दौड़ में मजबूत दिखाई दे रहे हैं। उन्हें पार्टी सदस्यों का भी 23 फीसद समर्थन है। सांसदों की वह पहली पसंद है, इसे वह लिज ट्रस के मुकाबले भी साबित कर चुके हैं।  जेरेमी हंट को दो दिन पहले ही ट्रस ने वित्तमंत्री नियुक्त किया था। वह भी नए पीएम की दौड़ में हैं। हालांकि उन्हें पार्टी सदस्यों का समर्थन कम बताया जाता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.