Monday, Dec 11, 2023
-->
brijbhushan case congress questions on committee constituted chairmanship of mary kom

बृजभूषण मामला : कांग्रेस ने मैरी कॉम की अध्यक्षता में गठित कमेटी पर उठाए सवाल

  • Updated on 7/11/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। छह महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोर्ट ने जहां बृजभूषण शरण सिंह को 18 जुलाई को तलब किया है, वहीं विपक्षी दलों के हमले केंद्र की मोदी सरकार पर हमले तेज हो गए हैं। 

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ट्वीट में बृजभूषण मामले को लेकर कई सवाल उठाए हैं। अपने ट्वीट में श्रीनेत ने लिखा है, 'दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में खिलाड़ियों और साक्ष्यों के आधार पर बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न, पीछा करने, धमकी देने, डराने के गंभीर आरोप लगाये हैं और ‘मुकदमा चलाने एवं अपराधों के लिए दंडित करने योग्य’ पाया है, पर कितनी विडंबना है कि सरकार द्वारा मैरी कॉम की अध्यक्षता में गठित 6-सदस्यों की ओवरसाइट कमेटी ने इन्हीं आरोपों की अनदेखी की. यह कमेटी जनवरी में गठित हुई।'

कांग्रेस प्रवक्ता आगे लिखती हैं, 'फरवरी में सुनवाई के दौरान पहलवानों ने सरकार द्वारा गठित ओवरसाइट कमेटी के सामने गवाही देते हुए कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। अप्रैल में खेल मंत्रालय को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कमेटी ने बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ चुप्पी साध ली, ना तो कोई आपत्ति जतायी और ना पुलिस कार्रवाई की सिफारिश की।'

सुप्रिया श्रीनेत यहीं नहीं रुकती हैं, वह मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखती हैं, 'चार्जशीट के बाद भी सरकार चुप रहेगी और आरोपी का संरक्षण करेगी। भाजपा, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सभी मौन धारण करेंगे - मुँह खोलेंगे तो राहुल गांधी के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने को। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष का नैतिक दिवालियापन इस देश की बेटियाँ देख रही हैं - क्योंकि अगर ज़रा सी भी नैतिकता होती तो संरक्षण बेटियों का होता आरोपी का नहीं - जिसको बचाने में आपने कोई कसर नहीं छोड़ी।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.