Sunday, Jun 04, 2023
-->
britain-will-compensate-to-those-suffering-from-corona-vaccines-prsgnt

फाइजर-बायोएनटेक द्वारा तैयार कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट होने पर लोगों को मुआवजा देगा ब्रिटेन

  • Updated on 12/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामलों को बढ़ता देख ब्रिटेन ने भारत में फाइजर-बायोएनटेक द्वारा तैयार कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। ब्रिटेन दुनिया का पहला देश बन गया जिसने यह फैसला लिए है। 

वहीँ, खबर मिल रही है कि ब्रिटेन कोरोना वायरस वैक्सीन का साइड इफेक्ट होने पर पीड़ित लोगों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। ब्रिटेन सरकार ने यह फैसला फाइजर और बायोएनटेक के इमरजेंसी उपयोग के मंजूरी मिलने के बाद किया है। 

वैक्सीन को लेकर ब्रिटेन के ड्रग रेगुलेटर एमएचआर ने कहा कि यह वैक्सीन 95 फीसदी तक प्रभावशाली पाई गई है और इसलिए इसके व्यापक इस्तेमाल की अनुमति देना सुरक्षित माना जा रहा है। 

कोरोना पर चर्चा के लिए PM मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, टीके पर दे सकते हैं अहम जानकारी

लेकिन इसमें भी यही निर्धारित किया गया है कि देश में सबसे पहले उन लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा जो उच्च जोखिम वाले समूह से हैं। वैक्सीन का ब्रिटेन ने पहले से ही चार करोड़ खुराक का ऑर्डर दे दिया था। ब्रिटेन इन डोज को दो करोड़ लोगों के लिए दो बार टीकाकरण में इस्तेमाल किया जा सकता है।  

अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक ने साथ मिलकर इस टीके को विकसित किया है। कंपनी ने हाल में दावा किया था कि परीक्षण के दौरान उसका टीका सभी उम्र, नस्ल, अलग-अलग जगह के लोगों पर कारगर रहा। 

Good News! कोरोना के प्रतिदिन के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस शानदार खबर का स्वागत करते हुए पुष्टि की थी कि अगले सप्ताह से टीका उपलब्ध कराने की शुरुआत होगी। जॉनसन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘टीका से हमें जान बचाने में मदद मिलेगी और अर्थव्यवस्था फिर से आगे बढ़ेगी।’’

टीका की दो खुराक दी जाएगी। पहली खुराक के 21 दिन बाद दूसरी खुराक दी जाएगी। दूसरी खुराक के सात दिनों बाद प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूती मिलने लगेगी। एमएचआरए ने कहा कि लोगों को टीका दिए जाने के साथ वह आंकड़ों पर भी करीबी नजर बनाए रखेगी। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा, ‘‘मैं रोमांचित महसूस कर रहा हूं। मदद आने वाली है। यह साल बहुत कठिन रहा लेकिन 2021 बेहतर साल होगा।’’

डॉक्टरों को वेतन नहीं देने को लेकर अवमानना याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

सरकार ने एमएचआरए की सिफारिश को औपचारिक तौर पर स्वीकार किया है। इसका मतलब है कि आगामी दिनों में जोखिम वाली श्रेणी के लोगों का टीकाकरण होगा। टीका की आठ लाख खुराक अगले कुछ दिनों में ब्रिटेन पहुंच जाएगी और जल्द ही टीका की एक करोड़ खुराक उपलब्ध हो जाएगी। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें....

comments

.
.
.
.
.