Wednesday, May 31, 2023
-->
Broadband band service of Geo Jio Gigafiber can be launched on August 12

12 अगस्त को लॉन्च हो सकती है जियो की ब्राडबैंड सेवा, मिल सकते हैं ये बड़े ऑफर्स

  • Updated on 7/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो(Reliance Jio) 12 अगस्त को होने वाली अपनी वार्षिक आम बैठक में ग्राहकों को एक तोहफा दे सकती है। माना जा रहा है कंपनी इस अवसर पर जियो गीगाफाइबर(Jio Gigafiber) को ऑफिशियली लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने देश के कई बड़े शहरों पर इसकी टेस्टिंग की है जो पूरी तरह से सफल रहे हैं। रिलायंस(Reliance) यूजर्स को भी इसका बेसब्री से इंतजार है।

मैदान में उतरने को बेताब युवराज सिंह, आगामी सीरीज में छक्कों की बरसात का किया वादा

1100 शहरों में किए गए टेस्ट
जियो ने टेलीकॉम(Telecom) के सेक्टर में आते ही एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाया था और आज भारत में बढ़ते इंटरनेट(Internet) के यूजर्स रिलायंस जियो की ही देने है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्राड बैंड(Broadband) के सेक्टर में भी जियो कुछ ऐसे ही ऑफर लेकर आएगा जिससे एक बड़ा चेंज दखने को मिलेगा। कंपनी ने जियो गीगाफाइबर  को टेस्ट करने के लिए 1100 शहरों में सेवा दे रही है।

कर्नाटकः सरकार बनाने के लिए BJP के विधायक दल की बैठक आज, क्या चौथी बार CM बनेंगे येदियुरप्पा?

5 करोड़ घरों में होगा कनेक्शन
टेस्टिंग के तिमाही के रिजल्ट को घोषित करते हुए कुछ दिन पहले कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) ने कहा था कि जियो गीगा फाइबर की टेस्टिंग सफल रही है और अब यह अपने अंतिम पड़ाव पर है। सफल टेस्टिंग के बाद इस देश के 5 करोड़ घरों को पहुंचाने का हमारा टार्गेट है।

कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश में आया सियासी भूचाल, शिवराज बोले- 'सरकार गिरी तो मेरी जिम्मेदारी नहीं'

उन्होंने कहा कि हम इसको लॉन्च करने से पहले अच्छी तरह से टेस्ट कर लेना चाहते है ताकि बाद में किसी तरह की कोई प्राब्लम न आए। हालांकि अभी तक गाीगाफाइबर के प्लान की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार 12 अगस्त को कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग में इसकी  कमर्शल लॉन्चिंग होगी।

कर्नाटकः BSP विधायक ने कुमारस्वामी के समर्थन में नहीं किया वोट, मायावती ने पार्टी से किया निष्काषित

मिल सकते हैं ये ऑफर्स
जियो गीगा फाइबर को लेकर अभी तक जो लीक्स निकल कर आ रही हैं उनके अनुसार इसमें तीन तरह के प्लान दिए जा सकते हैं। इसमें जियो 600 रुपये में 100GB डेटा ऑफर कर सकती है जो कि 50MB की स्पीड से चलेगा। इसके अलावा कंपनी 1000 रुपये में भी एक ऑफर देगी जिसमें 100MBPS की स्पीड होगी। इसके लैंड लाइन प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स भी मिल सकती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.