Sunday, Jun 04, 2023
-->
bse-nse-sensex-nifty-bharti-airtel-tata-steel-sun-farma-trade-war

आर्थिक सुस्ती की चिंता से सेंसेक्स 72 अंक टूटा, Yes bank ने लगाया चार प्रतिशत का गोता

  • Updated on 11/18/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आर्थिक नरमी को लेकर बढ़ती चिंता के बीच निजी बैंक,आईटी (IT) और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स (Sensex) में सोमवार को 72 अंक की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स सुबह में बढ़त के साथ खुला और आईटी , बैंकिंग (Banking) और पेट्रोलियम (Petroleum) एवं गैस कंपनियों की शेयरों में गिरावट से दोपहर बाद के कारोबार में इसमें गिरावट देखी गई।
#ElectoralBond पर सुरजेवाल का तंज, कहा- ये है हजारों करोड़ की भाजपा का मंत्र

सेंसेक्स 40 हजार हुआ पार
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 72.50 अंक यानी 0.18 प्रतिशत गिरकर 40,284.19 अंक पर बंद हुआ।  इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 10.95 अंक यानी 0.09 प्रतिशत घटकर 11,884.50 अंक पर बंद हुआ।   सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक (Yes Bank) में सबसे ज्यादा 4.08 प्रतिशत तक की गिरावट रही। इसके अलावा, बजाज ऑटो,महिंद्रा एंड महिंद्रा,हीरो मोटोकॉर्प,एचडीएफसी बैंक,ओएनजीसी और टीसीएस के शेयर 2.05 प्रतिशत तक गिर गए।  
1 दिसम्बर से अनिवार्य होगा फास्टैग, केन्द्र ने राज्यों में नियुक्त किए अधिकारी

इन कंपनियों क भी हुआ फायदा
इसके विपरीत ,भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ,टाटा स्टील (Tata Steel),सन फार्मा (Sun farma) ,पावरग्रिड ,इंडसइंड बैंक ,एक्सिस बैंक ,भारतीय स्टेट बैंक, वेदांता और टाटा मोटर्स के शेयर 4.60 प्रतिशत तक चढ़े। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुख के बावजूद आर्थिक वृद्धि में और गिरावट की आशंकाओं से घरेलू शेयर बाजार में धारणा कमजोर रही। कई रपटों में देश की आर्थिक वृद्धि दर (GDP) में और सुस्ती आने की आशंका जताई गई है।  
यंग इंडियन पर आयकर न्यायाधिकरण के फैसले के बाद #BJP के निशाने पर गांधी परिवार

विनोद नायर ने क्या कहा 
फाइनेंशियल र्सिवसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ऐसा लगता है कि कंपनियों के दूसरी तिमाही नतीजों आने के बाद और इस हफ्ते प्रमुख आंकड़े जारी नहीं होने से बाजार उतार-चढ़ाव भरे दौर में जाता दिख रहा है। वैश्विक स्तर पर , निवेशक अमेरिका-चीन व्यापार (America- china trade war) तनाव के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा , ब्याज दरों को लेकर अमेरिका के केंद्रीय बैंक के भविष्य के रुख पर भी नजर रखी जा रही है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.