Saturday, Jun 03, 2023
-->
bsnl-again-loss-of-39-thousand-crore

9 महीने के अंदर BSNL को 39 हजार करोड़ धाटा, जानें पूरा मामला

  • Updated on 3/11/2020

नई दिल्ली/अनिल श्रीवास्तव। दूभारत संचार निगम लिमिटेड वीआरएस देने के बाद भी कंपनी 9 माह के अंदर ही 14 हजार करोड़ से 39 हजार करोड़ रुपए के घाटे तक पहुंच गई है...

कोरोना वायरस, Yes Bank Crisis के बीच शेयर बाजार में मचा हड़कंप, भारी गिरावट

39 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचा घाटा
इस बाबत जानकारी देते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारिक सूत्र ने बताया, मार्च 2019 तक कंपनी का घाटा 14 हजार करोड़ रुपए तक था, लेकिन अप्रैल से शुरू हुए नए वित्तीय वर्ष में दिसम्बर महीने तक ढाई गुना से भी अधिक बढ़ कर यह घाटा 39 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। यह घाटा 31 मार्च तक तीन गुना तक पहुंचेगा ऐसा बताया जाता है। इसका कारण पूछे जाने पर बताया गया, वीआरएस (VRS) के बाद रेवेन्यू घटना शुरू हो गया है। मेंटेनेंस में दिक्कत आ गई है। मेन पावर कम हो गया है। लिहाजा, वसूली नहीं हो पा रही है। कोई काम न होने से विभाग को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Yes Bank Crisis: भगवान जगन्नाथ के पैसों के लिए ओडिशा सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र, मांगी मदद

 घाटे की भरपाई जारी
आपको बता दें कि वीआरएस देते समय कंपनी और मंत्रालय ने दलील दी थी कि इससे विभाग के घाटे की भरपाई की जा सकेगी क्योंकि इतने अधिकारियों व कर्मचारियों की सैलरी (Salary) बचेगी तो विभाग का घाटा उससे पूरा किया जा सकता है, लेकिन अभी इसका कोई असर पड़ता दिख नहीं रहा है। चूंकि, घाटा इतना अधिक बढ़ गया है कि उसको पूरा करने में विभाग को कई साल लग जाएंगे। फिलहाल, जिस तरह से सिर्फ 9 महीने में ही भारत संचार निगम लिमिटेड 39 हजार करोड़ रुपए के घाटे तक पहुंच गया है यानी दिसम्बर तक। वहीं मार्च तक यह घाटा तीनगुना यानी 14 हजार करोड़ से 42 हजार करोड़ तक पहुंच सकती है।

Yes Bank Crisis : राणा कपूर और दीवान हाउसिंग के वित्तीय लिंक खंगालने में जुटी CBI

फंड के अभाव में 4जी टेंडर पेंडिंग
अधिकारिक सूत्र ने बताया, फंड के कारण भारत संचार निगम लिमिटेड का 4जी टेंडर पेंडिंग है। चूंकि, विभाग के पास पैसा नहीं है इसलिए वह अभी उससे दूर भाग रहा है। उन्होंने बताया, इसका टेंडर (Tender) निकाला जाना था लेकिन, विभाग इसको टाल रहा है। इसलिए अभी तक इसका टेंडर नहीं निकाला गया है। उन्होंने बताया, बीएसएनएल प्रबंधतंत्र अप्रैल में 4जी स्पेक्ट्रम चालू करने की बात कहता है लेकिन, किसी भी कीमत पर अप्रैल में शुरू होगा यह संभव नहीं है।

क्योंकि, इसे लगाने वाली कंपनी तभी उसे लगाएगी जब उसको 2000 करोड़ रुपये का भुगतान बीएसएनएल कर देगी। लेकिन, इतना पैसा बीएसएनएल के पास है ही नहीं तो वह देगा कहां से। इसलिए अक्तूबर तक यह चालू नहीं हो पाएगा। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.