Wednesday, Jun 07, 2023
-->
bsnl offer to its users on christmas day and changes in plans

क्रिसमस के मौके पर BSNL ने दिया अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा, प्लान्स में किए बदलाव

  • Updated on 12/25/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्रिसमस (Christmas) के इस खास मौके पर दूरसंचार कंपनी (Telecom Company) अपने यूजर्स को अपने-अपने तरीके से गिफ्ट देने के लिए तैयार है। ऐसे ही भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्रहाकों को स्पेशल ऑफर दिया है। कंपनी ने क्रिसमस के दिन अपने प्लान्स में कुछ बदलाव किए हैं। BSNL के इस गिफ्ट में ग्रहाक 250 रुपये और 450 रुपये के प्लान में अब ज्यादा बात कर सकेंगे।

BSNL के 78,300, MTNL के 14,378 कर्मचारियों ने VRS के लिए किया आवेदन

प्लान्स में किए ये बड़े बदलाव
BSNL कंपनी ने अपने यूजर्स के प्लान में बदलाव कुछ इस तरह किया है। अब 1,999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 60 दिन और बढ़ा दी गई है। लेकिन इस प्लान में एक कंडीशन भी है कि ये ऑफर सिर्फ आज यानी 25 दिसंबर से 31 जनवरी, 2020 तक ही वैलिड रहेगा। इसके साथ ही ये ऑफर सभी सर्कल्स में वैलिड होगा। वहीं, ऑफर पीरियड यानी 31 जनवरी तक 1,999 रुपये का रिचार्ज करने पर यूजर्स को  365 की जगह 425 दिनों की वैधता दी जाएगी। इसके साथ ही इंटरनेट में भी छूट मिलेगा। BSNL यूजर्स को 1275 जीबी डेटा भी दिया जाएगा। इसके अलावा BSNL ने अपने यूजर्स को एक और तोहफा दिया है। कंपनी का कहना है कि जो भी ग्राहक इस प्लान को लेगा उसे BSNL टीवी और BSNL ट्यून्स का इस्तेमाल मुफ्त में मिलेगा। इसका साफ मतलब यह है कि कंपनी इसके लिए अपने ग्राहक से और पैसा नहीं लेगी। 

BSNL, MTNL को सस्ते दाम पर बेचने की तैयारी है विलय: राहुल गांधी

पहले भी प्लान में किए थे बदलाव
इससे पहले BSNL ने अपने प्लान में बदलाव किया था कंपनी ने 666 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा मिला था जिसे कंपनी ने बढ़ाकर 3 जीबी डेटा कर दिया था। लेकिन ये प्लान सिर्फ इस साल यानी 31 दिसंबर, 2019 तक ही उपलब्ध है। बता दें कि प्लान में दूसरी बार बदलाव किया है। गौरतलब है कि सरकार ने घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए 68,751 करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दे दी। इसमें एमटीएनएल का बीएसएनएल में विलय, कर्मचारियों के लिये स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) और 4जी स्पेक्ट्रम आवंटन शामिल है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.