Saturday, Mar 25, 2023
-->
bsnl-puts-13-properties-up-for-auction-on-mstc-website

BSNL ने नीलामी के लिए MSTC की वेबसाइट पर 13 संपत्तियों को डाला 

  • Updated on 11/14/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने पांच राज्यों में प्रमुख स्थानों पर स्थित 13 अतिरिक्त संपत्तियों की नीलामी के लिए एमएसटीसी के साथ भागीदारी की है। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि कंपनी ने आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में 13 संपत्तियों की बिक्री के लिए पांच दिसंबर तक बोलियां आमंत्रित की हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी ने कहा, ‘‘बीएसएनएल ने एमएसटीसी पोर्टल के जरिए संपत्तियों की ऑनलाइन बिक्री के लिए एमएसटीसी के साथ समझौता किया है।''

घाटे में चल रही बीएसएनएल ने 20,160 करोड़ रुपये की 14 संपत्तियों की पहचान की थी। इसके बाद महत्वाकांक्षी संपत्ति मुद्रीकरण योजनाओं के हिस्से के रूप में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) को बिक्री के लिए सूची सौंपी थी।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने कहा, ‘‘बीएसएनएल की देश के विभिन्न भागों में जमीन और इमारते हैं। कंपनी आक्रामक रूप से अपनी अधिशेष संपत्तियों के मुद्रीकरण यानी उसे बाजार पर चढ़ाने का का प्रयास कर रही है। इससे प्राप्त राशि का उपयोग दूरसंचार नेटवर्क के विस्तार और कंपनी के पुनरुद्धार में किया जाएगा।'' 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.