Friday, Jun 02, 2023
-->
bsnl-reverses-on-live-customers-will-get-money-for-calling

BSNL का जियो पर पलटवार, कस्टमर्स को काल करने पर मिलेंगे पैसे

  • Updated on 11/1/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। रिलायंस जियो (Reliance jio) ने IUC के नाम पर जियो यूजर्स से नान जियो (Non jio) कालिंग के पैसे लेने शुरु कर दिए हैं। मालूम हो रिलायंस जियो ने 9 अक्टूबर (October) को ऐलान किया है कि यूजर्स क नान जियो कालिंग के लिए 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे, हालांकि ये लैंडलाइन और जियो से जियो अब भी फ्री कॉलिंग कर सकते हैं।

वहीं दूसरी और भारत की सरकारी कालिंग कंपनी BSNL ने इसका उल्टा किया है। कंपनी का कहना है कि कंपनी कॉलिंग के पैसे देगी। 

राजनीतिक प्रचार पर क्यों प्रतिबंध लगाना चाहता है Twitter ? इस तरह करते हैं राजनेता दुरुपयो

BSNL के इस ऑफर के तहत यूजर्स को कॉल करने पर उनके अकाउंट में 6 पैसे मिलेंगे। कॉफी समय से कंपनी के घाटे में होने से रिपोर्टस ये भी आई थी कि कंपनी मर्ज हो सकती है। लेकिन फिलहाल कुछ साफ नही है। 

BSNL के Director CFA Vivek Banazl ने कहा है, डिजिटल एक्सपेरिएंस (digital) के जमाने में जहां कस्टमर्स (customers) अपने voice और डेटा के लिए क्वालिटी सर्विस चाहते हैं। वही हम भी अपने कस्टमर्स को अपग्रेडस देना चाहते हैं। 

आपके निजी डाटा पर है गूगल की नजर, हर एक्टीविटी को ट्रैक करती है 

BSNL के आफर में 6 पैसे का कैशबैक आफऱ देश के सभी बीएसनएल वायरलाइन, FTTH और ब्रॉडबैंड कस्मर्स के लिए है, BSNL के इस नए आफर से क्या कंपनी यूजरबेस में इजाफा होगा या नहीं, ये आने वाले समय में पता चलेगा। 

comments

.
.
.
.
.