Wednesday, Mar 22, 2023
-->
bsp-candidate-distribute-money-to-people-in-rajasthan-capture-in-camera

राजस्थान: खुले आम BSP उम्मीदवार ने बांटे लोगों को पैसे, कैमरे में हुए कैद

  • Updated on 10/26/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजस्थान में जल्द ही चुनाव होने वाले है और ऐसे में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार जोगेंद्र सिंह अवाना को खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया। बसपा के उम्मीदवार सिंह मतदाताओं को रुपये बांटते हुए कैद किया गया है। एसडीओ ने बसपा उम्मीदवार को नोटिस भेजकर जवाब देने के लिए कहा है। 

दरअसल बसपा उम्मीदवार ने नदबई विधानसभा के उच्चैन कस्बे में अपने चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया था। इस दौरान एक जनसभा का भी आयोजन किया  गया, जिसमें लोगों की अच्छी खासी भीड़ थी। जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ उसके बाद जोगेंद्र सिंह अवाना लोगों को रुपये बांटने लगे। 

#CBIVsCBI को लेकर दिल्ली सहित कई राज्यों में कांग्रेस ने शुरू किया घेराव

इस पूरे मामले पर एसडीओ ने कहा कि हमे पता चला है कि आचार सहिंता का उल्लांघन किया गया है जिसका वीडियों भी सामने आया है। इस संबंध में हमने बसपा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर दिया है और उन्हें दो दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा है। गौरतलब है कि जैसे ही राजस्थान में विधानसभा चुनावों का ऐलान किया गया है वैसे ही राज्य में आचार सहिंता लागू हो गई है। राज्य में 7 दिसंबर को मतदान किया जाएगा।

बिहार के CM नीतीश कुमार आज AIIMS में कराएंग मेडिकल चेकअप

इसके बाद भी  अवाना ने  आचार संहिता  के परवाह किए बिना मतदाताओं को रुपये बांटने लगे। हालांकि जब इस बारे में लोगों से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि हमे कोई पैसे नहीं मिले है। अवाना के चुनाव कार्यलय के उद्घाटन में बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम,प्रदेश अध्यक्ष सीताराम मेघवाल सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी आये थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.