Sunday, Jun 04, 2023
-->
bsp-chief-mayawati-sachin-pilot-ghar-wapsi-congress-rajasthan-government-pragnt

सचिन की घर वापसी पर मायावती का तंज, कहा- भविष्य में भी ऐसा होने की संभावना

  • Updated on 8/11/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राजस्थान में करीब एक महीने तक चली सियासी उठापटक के बाद सचिन पायलट की कांग्रेस में 'घर वापसी' हो गई है। इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने कहा कि ऐसा लगता है कि अब राजस्थान में कांग्रेस सरकार सुरक्षित है लेकिन इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि पायलट और गहलोत जी के बीच ड्रामा फिर से कब शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों के बीच लंबे समय से चले आ रहे आंतरिक संघर्ष की वजह से राज्य में लोक कल्याण के कार्य प्रभावित हुए हैं।

Rajasthan political crisis: सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी, मिलेगा सम्मानजनक पद

भविष्य में भी कलह होने की संभावना
पत्रकारों से बातचीत के दौरान बसपा प्रमुख ने कहा कि जिस समय देश में कोरोना व्याप्त है, सरकार को अपने लोगों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। मुझे लगता है कि सरकार कोरोना का मुकाबला करने के प्रति गंभीर नहीं थी और लोक कल्याण के कार्य भी प्रभावित हुए। मायावती ने कहा कि मुझे लगता है कि भविष्य में भी ऐसा होने की संभावना है।

मैंने कड़वा घूंट पिया है, लेकिन मैंने सम्मान भी बनाए रखा, अब पार्टी सब ठीक करेगी- सचिन पायलट

जिम्मेदारी निभाने की अपील करती हूं

उन्होंने आगे कहा, 'मैं राजस्थान के राज्यपाल से राज्य में स्थिति का संज्ञान में लेने और अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने की अपील करती हूं।' बीजेपी को खुलकर सपोर्ट करते हुए मायावती ने कहा, 'मुझे मीडिया के जरिए पता चला है कि बीजेपी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनकी सरकार परशुराम की भव्य प्रतिमा स्थापित करेगी। अगर ऐसा होता है, तो हमारी पार्टी विरोध नहीं करेगी बल्कि उनका स्वागत करेगी।

अनुयायियों की मांग सुने
भाजपा सरकार को ऐसा करने में देर नहीं करनी चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें इसे जल्द पूरा करना चाहिए।'मायावती ने कहा 'सरकार को अपना जन्मदिन, सार्वजनिक अवकाश भी घोषित करना चाहिए क्योंकि यह उनके अनुयायियों की मांग है। यह उनके द्वारा नहीं किया गया तो हमारी पार्टी भविष्य में करेगी, अगर यह सत्ता में आती है।'

comments

.
.
.
.
.