Sunday, May 28, 2023
-->
budget 2021 10 big things in the budget of fm nirmala sitharaman in parliament pragnt

Budget 2021: नई स्क्रैप पॉलिसी से FDI में छूट तक, जानें बजट की 10 बड़ी बातें

  • Updated on 2/1/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। लोकसभा (Lok Sabha) में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज मोदी सरकार 2.0 का दूसरा पूर्ण बजट 2021-22 (Union Budget 2021) पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने देश के किसानों, 75 साल की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है। इसी तरह निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया। इसी तरह बजट में मोदी सरकार ने देश के लोगों को कई तरह की सौगात दी है। आईए जानते हैं मोदी सरकार के बजट के 10 बड़े ऐलान, जिन्हें आपके लिए जानना जरूरी है...

  • आज निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया है। इस योजना पर 6 वर्षों में करीब 64,180 करोड़ खर्च होगा।
  • वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि पुरानी कारों को स्क्रैप किया जाएगा। इसके साथ ही ये भी कहा कि निजी गाड़ी 20 साल बाद इन सेंटर ले जाने होंगे।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में पश्चिम बंगाल समेत कई चुनावी राज्यों को बड़ा तोहफा दिया है। इस तोहफे में उन्होंने तमिलनाडु में नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट (1.03 लाख करोड़), इसी में इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे। केरल में 1100 किलोमीटर लंबी नेशनल हाईवे बनाए जाएंगे। मुंबई- कन्याकुमारी इकॉनोमिक कॉरोडिर भी बनाए जाने का ऐलान किया गया। पश्चिम बंगाल में भी कोलकाता- सिलीगुड़ी के लिए भी नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का ऐलान हुआ है।
  • बीमा कानून 1938 में संशोधन किया गया है। FDI को 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी मंजूर किया गया है। 
  • वित्त मंत्री ने कहा कि 2021-22 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 6.8 फीसदी होने का अनुमान है। 2025-26 तक राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.5 फीसदी लाने का लक्ष्य है।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीताराम पढ़ाई को भी बजट में महत्वपूर्ण स्थान दिया है। बजट के दौरान घोषणा की गई कि  15,000 से अधिक स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत गुणात्मक रूप से मजबूत बनाए जाएंगे। इसके साथ ही  उच्च शिक्षा के लिए 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे  और लेह में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा।  इसके अलावा आदिवासी इलाकों में स्कूलों को लेकर एक ऐलान किया गया है। इसमें 750 एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे। 
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए भी अपना पिटारा खोलते हुए कहा कि  साल 2030 से नई रेल योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इसके लिए रेलवे को कुल 1.10 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इसके साथ ही मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस होगा। इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत लगाई जाएगी।
  • डिजि​टल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, ये पैसे एक स्कीम पर खर्च किए जाएंगे जिसमें डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय इंसेंटिव दिया जाएगा।
  • इस बार हेल्थ सेक्टर बजट में भी  काफी इजाफा किया गया है। कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपए ऐलान किया गया इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो और फंड दिया जाएगा। वहीं हेल्थ बजट में 2 लाख 32 हजार करोड़ रुपए होगा।
  • वित्त मंत्री ने 75 साल और इससे ऊपर के पेंशनधारियों को इनकम टैक्स फाइल करने से छूट दी है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें साल में हमें कुछ छूट देनी चाहिए जो 75 साल या इससे बड़े हैं उन्हें टैक्स देने की कोई जरूरत नहीं है।
  • इस बजट में मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद विमोबाइल और चार्जर के महंगे होने की उम्मीद है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी महंगे हो जाएंगे। हालांकि, कॉपर और स्टील में ड्यूटी को घटाया गया है।

Budget 2021: बजट में भारतीय रेलवे के लिए बड़ा ऐलान, आवंटित किए गए 1,10,055 करोड़ रुपए

सीतारमण ने टैबलेट से पढ़ा बजट भषण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लीक छोड़ते हुए इस बार आम बजट कागजी दस्तावेज के बजाय टैबलेट से पढ़ा। सीतारमण 2021-22 का बजट पेश करते हुए सत्ता पक्ष की दूसरी कतार में रहीं। इस बार का बजट कागज पर प्रिंट नहीं हुआ है। बजट दस्तावेज सभी सांसदों समेत आम जनता के लिये डिजिटल स्वरूप में उपलब्ध कराया जाने वाला है।

जब वित्त मंत्री बजट पेश कर रही थीं, शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल, आम आदमी पार्टी के भगवंत मान और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने तीन हालिया कृषि कानूनों को लेकर विरोध दर्ज कराया। वे हाथों में तख्ती लिये हुए थे जिसमें केंद्र सरकार से तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग वाले नारे लिखे थे। विरोध कर रहे तीनों सांसद सदन के गलियारे में खड़े थे।

यहां पढ़ें बजट 2021 से जुड़ी बड़ी खबरें...

Budget 2021: बजट में भारतीय रेलवे के लिए बड़ा ऐलान, आवंटित किए गए 1,10,055 करोड़ रुपए

Budget 2021: जानें किन 6 स्तंभों पर टिका है 2021-22 का बजट

वित्तमंत्री सीतारमण ने बजट पेश करते हुए किया भारत-पाक जंग का जिक्र, जानिए पीछे का कारण

Budget 2021: चुनावी राज्यों के लिए बंपर ऐलान, बंगाल-केरल-तमिलनाडु में बनेंगे इकॉनोमिक कॉरिडोर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- ये बजट 'आपदा में है अवसर' की तरह

Union Budget 2021-22: लेह में खुलेगा केंद्रीय विश्वविद्यालय, जानें शिक्षा को और क्या मिला

बजट के बीच नए कृषि कानूनों के विरोध में काले कपड़े पहकर संसद पहुंचे कांग्रेस नेता, कही ये बात

Budget 2021: बजट से पहले राहुल की केंद्र से मांग- हेल्थकेयर और रक्षा खर्च में करें इजाफा

Budget 2021: पारंपरिक बहीखाते में नहीं Made In India टैबलेट में बंद है देश का बजट

बजट 2021 को लेकर अनुराग ठाकुर ने दिए संकेत, बोले- आत्मनिर्भर भारत को दिखाएंगे दिशा

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.