Wednesday, Mar 29, 2023
-->
budget-2023-will-increase-india-on-the-path-of-making-vishwa-guru-industry

भारत को ‘विश्व गुरु' बनाने की राह पर बढ़ाएगा बजट 2023 : उद्योग जगत 

  • Updated on 2/1/2023


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों ने बजट 2023-24 की सराहना करते हुए कहा है कि यह दूरदर्शी सोच वाला, वृद्धि और समावेशन को बढ़ाने वाला है जिससे भारत ‘विश्व गुरु' बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को जो बजट पेश किया है उस पर कॉरपोरेट जगत के जानेमाने व्यक्तियों ने इस प्रकार प्रतिक्रिया दी है:

सुप्रीम कोर्ट ने वॉट्सऐप से केंद्र को 2021 में दिये गए हलफनामे को सार्वजनिक करने को कहा 

-उदय कोटक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, कोटक महिंद्रा बैंक ‘‘बजट में एक दृष्टिकोण है, यह व्यवस्थित है और इसमें एक अनुशासन है। इससे आय अर्जित करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तत्काल लाभ मिलेगा और वित्तीय समावेशन भी बढ़ेगा। यह हर भारतीय की प्रति व्यक्ति आय को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने की नींव रखेगा। यह अपने नाम के अनुरूप है: अमृतकाल का पहला बजट।

उपराज्यपाल सक्सेना ने दिल्ली का मेयर चुनने के लिए MCD सदन का सत्र बुलाने को दी मंजूरी 

-हर्ष गोयनका, चेयरमैन, आरपीजी एंटरप्राइजेज ‘‘यह बजट ‘मैसी' की तरह नहीं बल्कि ‘एमबाप्पे' की तरह है जो भारत को विश्व चैंपियन बनाने की दिशा में बढ़ाएगा। बुनिवादी विकास, खपत और समावेश के मोर्चे पर लक्ष्य पाने की पूरी तैयारी है। घरेलू विनिर्माण, रोजगार सृजन और कारोबारी सुगमता को इस बजट से बढ़ावा मिलेगा।''

-तरुण साहनी, वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ‘‘आम बजट में सरकार ने मजबूत एवं स्थिर माहौल के लिए बंदोबस्त किए हैं जो वृद्धि को बढ़ाने और रोजगार सृजन पर केंद्रित हैं। इसमें आम लोगों, किसानों, एमएसएमई की आवश्यकताओं को समझने के साथ ही देश के लिए टिकाऊ लक्ष्यों पर जोर दिया गया है।''
रितेश अग्रवाल, संस्थापक एवं समूह सीईओ, ओयो ‘‘हम अमृतकाल में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है वह राष्ट्र के संपूर्ण विकास के लिए एक रूपरेखा देने वाला है। यह भारत को इस दशक के लिए स्टार्टअप राष्ट्र बनाएगा।''

मोदी सरकार का बजट 2023-24 भारत को सिर्फ कर्ज में डुबाएगा: AAP

अनिल जी वर्मा, कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गोदरेज एंड बॉयस ‘‘यह एक संतुलित और समावेशी बजट है जो वृद्धि को और गति देगा। बुनियादी विकास में निवेश पर जोर से अर्थव्यवस्था की उत्पादकता बढ़ेगी और रोजगार पैदा होंगे।''

मनीष शर्मा, चेयरमैन, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया ‘‘आम बजट उद्योग जगत के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी अच्छी खबर लेकर आया है। देश की अर्थव्यवस्था को 5,000 अरब डॉलर की बनाने के लक्ष्य पर नजर रखते हुए वित्त मंत्री ने निवेश और नीतियों पर ध्यान केंद्रित रखा है।'' 

मोदी सरकार के आम बजट 2023 से हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादकों में निराशा

मेडिकल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन पवन चौधरी का कहना है, "2023-24 के आम बजट में देश की जीडीपी के 3.3 प्रतिशत यानि 10 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय जैसी महत्वपूर्ण पहल हुई हैं। हमें आशा है कि हेल्थकेयर सेक्टर भी लाभान्वित होगा, जिसमें टियर 2 एवं 3 शहरों में ढांचे में बहुत बढ़े बदलाव की जरूरत है। बहुत ही उत्साहजनक बात है कि सरकार प्रशिक्षित हेल्थकेयर वर्कर्स की उपलब्धता की वर्तमान कमी को दूर करने पर काम कर रही है। मेडिकल उपकरणों के लिए खास तौर पर बनाये गए बहुआयामी कोर्सेज की वित्त मंत्री की घोषणा प्रशिक्षित मैनपॉवर की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी, जोकि मेडिकल तकनीकों में तेजी से हो रहे बदलाव के अनुसार ढाल पाएंगे। इसके साथ ही, हम आशा करते हैं कि रिसर्च इंस्टिट्यूट और ट्रेनिंग केंद्र सार्वजनिक खरीद नियमों (पब्लिक प्रोक्योरमेंट नॉर्म्स) के बावजूद नवीनतम मेडिकल तकनीक प्राप्त करते रहेंगे।'

‘मित्रकाल बजट' से साबित हुआ कि मोदी सरकार के पास भविष्य निर्माण की रूपरेखा नहीं: राहुल गांधीआयोटेकवर्ल्ड एविगेशन के सह-संस्थापक अनूप उपाध्याय और दीपक भारद्वाज  का कहना है, 'ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि-स्टार्टअप के जरिए युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए 'कृषि संवर्धन निधि' स्थापित करने की घोषणा की गई, जिससे कृषि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नवाचार और प्रौद्योगिकियों को अपनाने में मदद मिलेगी। यह किसानों की कृषि पद्धतियों को बदलने, उत्पादकता तथा लाभप्रदता बढ़ाने में मदद करेगी। साथ ही, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एआई, रोबोटिक्स और ड्रोन के प्रशिक्षण को शामिल करने के निर्णय से ग्रामीण क्षेत्र में किसानों द्वारा प्रौद्योगिकी को तेजी से अपनाने में भी मदद मिलेगी।'

comments

.
.
.
.
.