Tuesday, Oct 03, 2023
-->
budget session of delhi assembly from today, budget on 21st

आज से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र, 21 को बजट

  • Updated on 3/17/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना का अभिभाषण होगा। वहीं, वित्त मंत्री कैलाश गहलोत 21 मार्च को बजट पेश करेंगे। इस बार सरकार का बजट 80 हजार करोड़ रूपए पार कर सकता है।

बीते साल सरकार ने 75 हजार 800 करोड़ रूपए का बजट पेश किया था। आप सरकार के कार्यकाल में यह पहला ऐसा बजट है, जिसे मनीष सिसोदिया पेश नहीं करेंगे। सिसोदिया आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर ईडी की रिमांड पर हैं। वह उपमुख्यमंत्री पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।

दिल्ली सरकार वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में बुनियादी ढांचे के सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण की योजना पर फोकस करेगी। यह सरकार के पिछले 8 वर्षों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए पूंजीगत व्यय का सबसे बड़ा बजट होगा। सरकार पीडब्ल्यूडी की 1400 किलोमीटर सड़कों का उन्नयन और सौंदर्यीकरण करेगी।

इस परियोजना के लिए 10 साल की अवधि में लगभग 20,000 करोड़ खर्च किए जाने हैं। सरकार ने अब तक 28 फ्लाईओवर व अंडरपास बनाए हैं और 30 अन्य फ्लाईओवर, अंडरपास व पुल बनाए जाएंगे। दिल्ली में 3 अनोखे डबल डेकर फ्लाईओवर बनेंगे। इन डबल डेकर फ्लाईओवर के निचले डेक पर वाहन चलेंगे और ऊपरी डेक पर मेट्रो दौड़ेगी। इससे पहले सरकार रोजगार और उससे पिछले साल ग्रीन बजट पेश कर चुकी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.