Friday, Sep 22, 2023
-->
business-blasters-finalists-400-students-will-get-admission-in-top-universities-sisodia

बिजनेस ब्लास्टर्स के फाइनलिस्ट 400 स्टूडेंट्स को मिलेगा टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिला : सिसोदिया

  • Updated on 7/8/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब 400 स्टूडेंट्स को राज्य के टॉप 5 विश्वविद्यालयों के उपकुलपति सीधे बात कर अपने संस्थानों में एडमिशन देने की बात कर रहे हैं। जो चीजें कभी आईआईटी, आईआईएम, हार्वर्ड या एमआईटी जैसे संस्थाओं में संभव नहीं हो पाई उसे दिल्ली सरकार के स्कूलों के स्टूडेंट्स ने अपनी मेहनत के दम पर संभव कर दिखाया है। उक्त बातें दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान कहीं।
16 साल की लड़की पर हमला, डीसीडब्ल्यू ने भेजा दिल्ली पुलिस को नोटिस

केजरीवाल सरकार का बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम सुपरहिट साबित हुआ है : सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार का बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम सुपरहिट साबित हुआ है, इसने पूरे देश में एंत्रप्रेन्योरशिप को चर्चा का विषय बना दिया है। इस प्रोग्राम की शुरूआत में सरकार के एनएसयूटी, डीएसईयू, अंबेडकर यूनिवर्सिटी सहित अन्य शीर्ष विश्वविद्यालयों में बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के फाइनलिस्ट टीमों के सदस्यों को सीधे एडमिशन की बात कही गई थी। ज्ञात हो कि बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम 60 करोड़ रूपए की सीड मनी, 3 लाख बच्चे व 51,000 से अधिक बिजनेस आइडियाज के साथ विश्व का सबसे बड़ा स्कूल एंत्रप्रेन्योरशिप प्रोग्राम रहा। यहां विभिन्न स्तर पर शार्टलिस्टेड होते-होते 126 टीमों के 774 स्टूडेंट्स फाइनलिस्ट रहें। इन 774 स्टूडेंट्स में से  416 स्टूडेंट्स 12 वीं कक्षा में थे, जो इस साल स्कूल से पास हो जाएंगे।
देश के लिए गौरवपूर्ण हैं यूनेस्को की अंतर सरकारी समिति का सदस्य बनना : रेड्डी

रोजगार की लाइन में लगे युवा, देश की शक्ति नहीं बन सकते : सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा कि रोजगार की लाइन में लगे युवा कभी भी किसी देश की शक्ति नहीं बन सकते ऐसे में 400 स्टूडेंट्स की ये टीम मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मैं उन्हें भारत के 39 करोड़ लोगों की इस समस्या को दूर करने वाले के रूप में देखता हूं। उन्होंने कहा कि जापान और जर्मनी जैसे देश जिन्होंने युद्ध की भयानक विभीषिका देखी और बर्बाद हो गए अगर आज वो एक विकसित देश बन सकते है तो भारत क्यों नहीं। हमें ऐसे युवा तैयार करने है जो भारत में गूगल-माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां बनाकर लाखों लोगों को रोजगार दे सके। 
संस्कृति मंत्रालय का अभियान, ताकि फहरा सके हर घर तिरंगा

कौन से कोर्स किए जा रहे हैं स्टूडेंटस को ऑफर
बता दें कि विश्वविद्यालयों द्वारा स्टूडेंट्स को ऑफर किए जा रहे कोर्सेज में बीबीए इन इनोवेशन एंत्रप्रेन्योरशिप एंड वेंचर डेवलपमेंट, बीबीए इन डिजिटल मीडिया और बीए इन डिजाइन, बीसीए, बीएससी डेटा एनालिटिक्स, जैसे लगभग 40 कोर्सेज शामिल है। इनमें से अधिकांश कोर्सेज के लिए पात्रता मानदंड बुनियादी है जिसके लिए कक्षा 12 वीं में लगभग 50 फीसदी अंकों की आवश्यकता होती है। कुछ टेक्निकल कोर्सेज के लिए स्पेसिफिक एलिजिबिलिटी है, जैसे डीपीएसआरयू में बीबीए हेल्थकेयर के लिए 11-12वीं में साइंस स्ट्रीम की होना आवश्यक है
निपटान ही नहीं सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र करना भी है बड़ी समस्या

कैसे शुरू हुआ बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम
केजरीवाल सरकार का बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम दिल्ली सरकार के स्कूलों में लागू किए गए एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम का एक व्यवहारिक घटक है। इस कार्यक्रम के पायलट के तहत छात्रों को शुरू में अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए 1000 रुपए की सीड मनी दी गई थी। पायलट की सफलता के बाद इसे दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए  विस्तार किया गया। और 11वीं-12वीं में पढऩे वाले प्रत्येक छात्र स्टूडेंट्स को भी 2000 रुपए की सीड मनी दी गई। बिजनेस ब्लास्टर्स के पहले साल में 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स से 50,000 से अधिक बिजनेस आइडियाज मिले। लेकिन इसमें से केवल 126 सर्वश्रेष्ठ बिजनेस आइडियाज ही 5 मार्च, 2022 को आयोजित बिजऩेस ब्लास्टर्स एक्सपो एंड समिट में अंतिम जगह बना सके।
टेक्नोलॉजी में अव्वल देशों की गति से विश्वविद्यालयों को आगे सोचने की जरूरत : सिसोदिया

दिल्ली सरकार की किन यूनिवर्सिटीज में बिजनेस ब्लास्टर्स के फाइनलिस्ट को मिलेगा सीधा दाखिला 
-नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी  
-दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी 
-इंदिरा गाँधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वीमेन 
-दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी 
-अम्बेडकर यूनिवर्सिटी  
-दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी
-इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.