नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा आम बजट पेश किए जाने के बाद से शेयर बाजार (Share Market) में तेजी देखी गई, इसकी वजह से सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। सोना अपने उच्चतम स्तर से 7000 रुपये से ज्यादा सस्ता हो गया, ऐसे में लोगों के लिए सोना खरीदना थोड़ा आसान हो गया हैं वहीं 5 फरवरी तक केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने का भी अच्छा मौका हैं। फिलहाल भारतीय बाजार सोना 50 हजार रुपये के नीचे है।
ऑनलाइन आवेदन करने पर मिलेगा फायदा चालू वित्त वर्ष की 11वीं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज 1 फरवरी से 5 फरवरी तक निवेशकों के लिए ओपन है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बार गोल्ड सब्सक्रिप्शन की कीमत 4,912 रुपये प्रति ग्राम तय की है, वहीं इससे पहले जनवरी में 10वीं सीरीज में सोने की कीमत 5,104 रुपये प्रति ग्राम तय की गई थी। हर बार की तरह इस बार भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को बॉन्ड की तय कीमत पर प्रति ग्राम 50 रुपये की होगी। यानी डिजिटल भुगतान करने पर एक ग्राम सोने के लिए 4862 रुपये पेमेंट करन होगा।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना गौरतलव है कि सरकारी गोल्ड बॉन्ड की कीमत बाजार में चल रहे सोने की रेट से कम होती है, बॉन्ड के तौर पर आप सोने में न्यूनतम एक ग्राम और अधिकतम चार किलो तक निवेश कर सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में गोल्ड की कीमत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तय की जाती है। इसपर टैक्स भी छूट मिलती है। वहीं इससे स्कीम के जरिए बैंक से लोन भी लेना आसान होता है। ऐसे में बॉन्ड पर सालाना कम से कम ढाई फीसदी का रिटर्न मिलेगा। गोल्ड बॉन्ड में किसी तरह की धोखाधड़ी और अशुद्धता की संभावना नहीं होती है।
बता दें कि वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के चलते बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 232 रुपये घटकर 47,387 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले मंगलवार को सोना 47,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। चांदी भी 1,955 रुपये गिरकर 67,605 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी।
शेयरों में तेजी तथा डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव चांदी मंगलवार को 69,560 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट के साथ 1,835 डॉलर प्रति औंस रह गया था जबकि चांदी 26.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, शेयरों में तेजी तथा डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव बना रहा।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि सोना मौजूदा हालात में वैश्विक बाजार में 1820- 1860 डालर प्रति औंस और स्थानीय बाजार में 47,700- 48,300 रुपये प्रति डालर के बीच रह सकता है।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
राहुल गांधी को सजा : NCP ने BJP से कहा, ‘बड़बोले' देर-सबेर कानून की...
अमृता फडणवीस रिश्वत केस : पुलिस ने अंशिका जयसिंघानी की आवाज, हस्तलेख...
राहुल गांधी को मिली सच बोलने की सजा, हम डरेंगे नहीं, लड़ेंगे:...
राहुल गांधी के बचाव में उतरे केजरीवाल, बोले- जनता और विपक्ष का काम है...
TMC सांसदों ने सीतारमण के कार्यालय जाकर की गौतम अडाणी की गिरफ्तारी की...
फरहान अख्तर ने शुरू किया Jee Le Zara पर काम, शेयर की यह खास तस्वीर
AAP के इस बड़े नेता को डेट कर रही हैं Parineeti Chopra ! एक साथ हुए...
जान्हवी कपूर ने शुरू की NTR 30 की शूटिंग, शेयर की तस्वीरें
Video: पठान के गाने पर Irfan Khan के छोटे बेटे ने किया डांस, किंग खान...
मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘सत्य ही...