Thursday, Mar 23, 2023
-->
buy gold from the government under this rule you will get huge profit in price prshnt

इस नियम के तहत सरकार से खरीदें सोना, कीमत में मिलेगा भारी लाभ

  • Updated on 2/4/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा आम बजट पेश किए जाने के बाद से शेयर बाजार (Share Market) में तेजी देखी गई, इसकी वजह से सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। सोना अपने उच्चतम स्तर से 7000 रुपये से ज्यादा सस्ता हो गया, ऐसे में लोगों के लिए सोना खरीदना थोड़ा आसान हो गया हैं वहीं 5 फरवरी तक केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने का भी अच्छा मौका हैं। फिलहाल भारतीय बाजार सोना 50 हजार रुपये के नीचे है।

Budget 2021: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- MSME सेक्टर के साथ हुआ धोखा

ऑनलाइन आवेदन करने पर मिलेगा फायदा
चालू वित्त वर्ष की 11वीं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज 1 फरवरी से 5 फरवरी तक निवेशकों के लिए ओपन है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बार गोल्ड सब्सक्रिप्शन  की कीमत 4,912 रुपये प्रति ग्राम तय की है, वहीं इससे पहले जनवरी में 10वीं सीरीज में सोने की कीमत 5,104 रुपये प्रति ग्राम तय की गई थी। हर बार की तरह इस बार भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को बॉन्ड की तय कीमत पर प्रति ग्राम 50 रुपये की होगी। यानी डिजिटल भुगतान करने पर एक ग्राम सोने के लिए 4862 रुपये पेमेंट करन होगा।  

किसान नेता चढ़ूनी ने राकेश टिकैत पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- BJP की गोद में बैठे हैं टिकैत

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना
गौरतलव है कि सरकारी गोल्‍ड बॉन्ड की कीमत बाजार में चल रहे सोने की रेट से कम होती है, बॉन्ड के तौर पर आप सोने में न्यूनतम एक ग्राम और अधिकतम चार किलो तक निवेश कर सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में गोल्‍ड की कीमत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तय की जाती है। इसपर टैक्‍स भी छूट मिलती है। वहीं इससे स्कीम के जरिए बैंक से लोन भी लेना आसान होता है। ऐसे में बॉन्‍ड पर सालाना कम से कम ढाई फीसदी का रिटर्न मिलेगा। गोल्ड बॉन्ड में किसी तरह की धोखाधड़ी और अशुद्धता की संभावना नहीं होती है।

बता दें कि वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के चलते बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 232 रुपये घटकर 47,387 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले मंगलवार को सोना 47,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। चांदी भी 1,955 रुपये गिरकर 67,605 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। 

चौरी- चौरा शताब्दी समारोहः PM मोदी ने शहीद बलिदानियों का किया नमन

शेयरों में तेजी तथा डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव
चांदी मंगलवार को 69,560 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट के साथ 1,835 डॉलर प्रति औंस रह गया था जबकि चांदी 26.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, शेयरों में तेजी तथा डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव बना रहा।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि सोना मौजूदा हालात में वैश्विक बाजार में 1820- 1860 डालर प्रति औंस और स्थानीय बाजार में 47,700- 48,300 रुपये प्रति डालर के बीच रह सकता है।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.