Sunday, Jun 04, 2023
-->
buyers-in-sarojini-nagar-market-decreased-due-to-nbcc-s-redevelopment

एनबीसीसी के रिडेवलपमेंट से घटे सरोजिनी नगर मार्केट में खरीदार

  • Updated on 7/29/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। सरोजिनी नगर में रिडेवलपमेंट का काम एनबीसीसी द्वारा किया जा रहा है। जिसके चलते सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि लगातार मार्केट में खरीदारों की संख्या रिडेवलपमेंट की वजह से कम होती जा रही है। व्यापार पर असर पडऩे से अब रिडेवलपमेंट वर्क का विरोध मार्केट एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।
आईएनए दिल्ली हाट में छाई तीज की बहार

40 फीसदी तक घटी सेल्स : अशोक रंधावा
सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि एनबीसीसी ने मार्केट में जाने के 18 इंट्री में से सिर्फ 2 इंट्री को ही खोल रखा है बाकी 16 इंट्री बंद कर दी हैं। जिसकी वजह से खरीदार मार्केट में नहीं पहुंच पा रहे हैं और सेल्स 40 फीसदी कम हो गई है। मालूम हो कि एनबीसीसी सरोजिनी नगर में 16 हजार मल्टी स्टोरी फ्लैट, बिजनेस हब व मॉल बना रहा है। जिसका कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू हो गया है, जिससे रिंग रोड़ से 5, सरोजिनी नगर बस डिपो से 5, होशियार सिंह मार्ग से 3 व विनायक मंदिर मार्ग से 3 सड़कों को बंद कर दिया गया है। रंधावा ने कहा कि रविवार को सरोजिनी नगर मार्केट, मिनी मार्केट व बाबू मार्केट के दुकानदारों द्वारा एनबीसीसी के रास्ता रोकने का विरोध किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.