नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल और असम में सत्तारूढ़ क्रमश: तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन राजग ने विधानसभा उपचुनावों में मंगलवार को शानदार जीत हासिल करते हुए विपक्ष को करारी मात दी। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस ने 30 अक्टूबर को हुए उपचुनावों के लिये मंगलवार को हुई मतगणना में अपने प्रतिद्वंद्वियों को रिकॉर्ड अंतर से हराते हुए राज्य की सभी चार सीटें अपनी झोली में डाल लीं। तृणमूल ने भाजपा से उसकी दोनों सीटें भी छीन लीं। पार्टी ने कूचबिहार और नदिया जिलों में क्रमश: दिनहाटा सीट और शांतिपुर सीट पर भाजपा से भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की है। सत्तारूढ़ तृणमूल ने उत्तरी 24 परगना और दक्षिणी 24 परगना जिलों में खारडाह और गोसाबा विधानसभा सीटों पर भी कब्जा भारी मतों के अंतर से बरकरार रखा। चार विधानसभा क्षेत्रों में उसे कुल 75.02 फीसदी वोट मिले, जबकि भाजपा को सिर्फ 14.48 फीसदी वोट मिले।
अमरिन्दर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ नाम की नई पार्टी बनाई
दिनहाटा में तृणमूल के लिए जीत का अंतर 1.64 लाख वोटों के रिकॉर्ड को पार कर गया। इस साल विधानसभा चुनाव में गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। दिनहाटा में इस बार एकतरफा मुकाबला देखने को मिला, जहां तृणमूल के उदयन गुहा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अशोक मंडल को 1,64,089 मतों के अंतर से हराया। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुब्रत मंडल ने भी गोसाबा विधानसभा उपचुनाव में 1,43,051 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। तृणमूल के सुब्रत मंडल को 1,61,474 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के पलाश राणा को महज 18,423 वोट मिले। हथकरघा उद्योग के लिए प्रसिद्ध शांतिपुर विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल के ब्रज किशोर गोस्वामी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के निरंजन विश्वास को रिकॉर्ड 64,675 मतों से हराया। इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा की जीत हुई थी।
उपचुनाव परिणाम: TMC ने शांतिपुर विधानसभा सीट पर दर्ज की जीत, भाजपा को दी मात
खारडाह विधानसभा क्षेत्र में राज्य के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के जॉय साहा को 93,832 मतों के अंतर से हराया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जीतने वाले सभी चारों उम्मीदवारों को मेरी हाॢदक बधाई! यह जीत आम लोगों की जीत है, और यह दिखाता है कि किस प्रकार बंगाल हमेशा प्रचार और नफरत की राजनीति की अपेक्षा विकास और एकता को चुनेगा। लोगों के आशीर्वाद से, हम बंगाल को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करते हैं!Þ चुनावों में भाजपा की करारी हार पर तंज कसते हुए तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘सही मायने में पटाखा मुक्त दिवाली। भाजपा के लोगों को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।‘‘
राहुल गांधी ने ऑनलाइन हमले का सामना कर रहे विराट कोहली का किया सपोर्ट
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हार के लिए ‘‘तृणमूल द्वारा फैलाए गए आतंक के शासन’’ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'उपचुनावों में एक लाख से अधिक का अंतर कल्पना से परे है। हम इस बात को भलीभांति समझ सकते हैं कि सत्तारूढ़ दल ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने से लोगों को रोकने के लिए किस तरह का आतंक फैलाया।' हालांकि, ममता ने पश्चिम बंगाल में भाजपा को भारी झटका दिया, लेकिन करिश्माई हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में राजग ने पड़ोसी असम में शानदार प्रदर्शन किया और अपने सहयोगी यूपीपीएल के साथ सभी पांच सीटों पर कब्जा कर लिया। भाजपा तीन सीटों पर विजयी रही, वहीं दो विधानसभा सीटें उसकी सहयोगी यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के खाते में गईं। भाजपा के फणीधर तालुकदार ने भबानीपुर सीट से, रूपज्योति कुर्मी ने मरियानी सीट से और सुशांत बरगोहाइ ने थोवरा सीट से जीत दर्ज की। यूपीपीएल ने गोसाइगांव और तमुलपुर सीट पर जीत दर्ज की।
हिमाचल प्रदेश उपचुनाव : भाजपा को लगा करारा झटका, कांग्रेस की बल्ले-बल्ले
सरमा ने ट््वीट कर कहा, ‘‘आज की जीत विनम्र और आश्वस्त करने वाली है तथा हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी की ²ष्टि के अनुसार विकास के मार्ग को जारी रखने का वादा करते हैं। लोगों और हमारे कार्यकर्ता को मेरा आभार।’’ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) ने दोनों विधानसभा सीटों- कुशेश्वर स्थान और तारापुर पर अपना कब्जा बरकरार रखा। तारापुर में जद (यू) उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार साह को करीब 4,000 मतों से हराया। सत्तारूढ़ जद (यू) ने कुशेश्वर स्थान सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा और उसने लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को 12,000 से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया।
बिहार उपचुनाव में नीतीश की जद (यू) ने दिखाया दमखम, भाजपा के लिए भी अलर्ट
मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नीत मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) को तीनों विधानसभा सीटों पर जीत मिली। नेशनल पीपुल्स पार्टी ने कांग्रेस से राजबाला और मावरेंगकेंग विधानसभा सीटें छीन ली। वहीं, एमडीए सरकार में सहयोगी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को मावफलांग सीट पर जीत हासिल हुई। मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने ट््िवटर पर कहा कि उनके उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कर लोगों ने अपनी पसंद जाहिर कर दी। उन्होंने इसे जनता की जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि लोग उनकी सरकार के विकास कार्यों से अवगत हैं और आज का परिणाम यह बताता है कि लोग विकास चाहते हैं।
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...
राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य करार देने को लेकर ममता ने मोदी...
राहुल गांधी बोले- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत...
मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है: केजरीवाल
Video: घर से निकली Pradeep Sarkar की अर्थी, दीपिका-रानी सहित आखिरी...
दीपिका पादुकोण ने Ranveer को किया इग्नोर और ना पकड़ा हाथ, फैंस बोले...