Monday, Oct 02, 2023
-->
caa allahabad high court reserved verdict on the posters of miscreants till monday

CAA: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उपद्रवियों के पोस्टर पर सोमवार तक के लिये फैसले किया सुरक्षित

  • Updated on 3/8/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन (Violent Protest) करने  वाले उपद्रवियों की फोटो लगाने पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में सुनवाई सोमवार तक के लिये टाल दी गई है।

इससे पहले कोर्ट ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को तलब किया था। जिसमें कोर्ट ने पूछा कि आखिर किस नियम के तहत उपद्रवियों के पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी इस कृत्य के लिए योगी  सरकार पर निशाना साधा था।

प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि यूपी की भाजपा सरकार का रवैया ऐसा है कि सरकार के मुखिया और उनके नक्शे कदम पर चलने वाले अधिकारी खुद को बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से ऊपर समझने लगे हैं। उच्च न्यायालय ने सरकार को बताया है कि आप संविधान से ऊपर नहीं हो। आपकी जवाबदेही तय होगी।

Priyanka gandhi tweet

दिल्ली हिंसा: दरिंदगी की सभी हदें पार, होटल मैनेजर के हाथ-पांव काटे, आग में झोंका

लखनऊ में हुए थे हिंसक प्रदर्शन
बता दें कि लखनऊ में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने जमकर उतपात मचाया था। इस दौरान सावर्जनिक संपत्ति को स्वाहा किया गया था। जिसके चलते जिला प्रशासन ने उपद्रवियों की पहचान को उजागर करने के लिए शहर में पोस्टर लगवा दिए। इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर और डीएम को तलब किया है। आज रविवार के दिन भी इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.