Wednesday, Sep 27, 2023
-->
caa uscirf delhi riots caa protest

दिल्ली हिंसा पर अमेरिकी आयोग का ट्वीट, बोले- मुस्लिमों की रक्षा करे मोदी सरकार

  • Updated on 2/26/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद सरकार दिल्ली में शांति का माहौल बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी बीच अमेरिका से आई खबर सरकार की चिंता बढ़ा सकती है। अमेरिकी कमिशन फॉर इंटरनेशनल रिलिजियम फ्रीडम (USCIRF) नाम की एक स्वतंत्र संस्था ने दिल्ली हिंसा पर टिप्पणी की है। और कहा है कि मोदी सरकार मुस्लिमों की रक्षा करें।
जेनेवा में जम्मू कश्मीर को लेकर भारत ने पाकिस्तान को क्या दी नसीहत

क्यो बोली संस्था
संस्था ने अपने ट्वीट में भारत में रह रहे अल्पसंख्यकों को लेकर चिंता जताई है। संस्था ने अपने ट्वीट में कहा है कि दिल्ली में मुस्लिमों पर खतरनाक भीड़ के हमले की रिपोर्टों से हम चिंतित है और मोदी सरकार  से अपील करते है कि निशाना बनाए गए धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बता दें संस्था दुनियाभर में धार्मिक स्वतंत्रता पर नजर रखती है।
CAA: दिल्ली हिंसा के बीच 5 अफसरों के ट्रांसफर, संजय भाटिया बनाए गए DCP सेंट्रल

दिल्ली के कई इलाकों में हुई है हिंसा
गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले समूहों के बीच संघर्ष ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया था। उपद्रवियों ने कई घरों, दुकानों तथा वाहनों में आग लगा दी और एक-दूसरे पर पथराव किया। इन घटनाओं में बुधवार तक कम से कम 22 लोगों की जान चली गई और करीब 200 लोग घायल हो गए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.