Thursday, Sep 28, 2023
-->

योगी के मंत्री का विवादित बयान, कहा- ताजमहल को पर्यटन बुकलेट से बाहर रखना सही

  • Updated on 10/10/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। ताजमहल को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब योगी सरकार के कैबिनेट रैंक के मंत्री लक्ष्‍मी नारायण चौधरी ने ताजमहल के बारे में विवादित बयान देते हुए कहा है कि सरकार ने पर्यटन विभाग की बुकलेट से ताजमहल को हटाकर सही किया।

ये रही दिल्ली मेट्रो किराये की नई लिस्ट, कुछ यूं पड़ेगी आपकी जेब पर मार

बता दें कि सात अजूबों में शामिल ताजमहल को पिछले दिनों सरकार द्वारा जारी की गई पर्यटन बुकलेट में ताजनहल नहीं था। यह बुकलेट पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा द्वारा जारी की गई। उसके बाद से ही इसको लेकर विवाद चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्‍मी नारायण चौधरी ने यह भी कहा कि ताजमहल की जगह गोरखपुर स्थित गुरु गोरखनाथ पीठ को इस बुकलेट में शामिल करना चाहिए। लक्ष्‍मी नारायण चौधरी के पास धार्मिक और संस्‍कृति मंत्रालय का प्रभार है। यह बयान मंत्री ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यक्रम में दिया है।

कांग्रेस ऑफिस में लगाए गए मोदी जिंदाबाद के नारे, जानिए पूरा मामला

ताजमहल को यूपी पर्यटन बुकलेट में शामिल नहीं करने की वजह बताते हुए चौधरी ने कहा कि दरअसल मौजूदा राज्‍य सरकार 'राष्‍ट्रवादी' है और 'धर्म नीति' से चलती है। चौधरी ने कहा कि ताजमहल कोई धार्मिक प्रतीक नहीं है। गोरखपुर पीठ को शामिल करने की वकालत करते हुए चौधरी ने कहा कि ये लोगों की आस्‍था का प्रतीक है जबकि यूनेस्‍को द्वारा घोषित विरासत स्‍थल ताजमहल किसी धर्म को प्रतिबिंबित नहीं करता।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.