Tuesday, May 30, 2023
-->
candidates-are-ready-for-jee-and-neet-exam-djsgnt

JEE व NEET Exam के लिए तैयार हैं परीक्षार्थी! अब तक 19 लाख एडमिट कार्ड हुए डाउनलोड

  • Updated on 8/29/2020

 

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मेडिकल (Medical) और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा नीट और जेईई के लिये 19 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन 13 सितंबर को होगा जबकि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स का आयोजन 1-6 सितंबर को करने की योजना है।

चीन ने भारत संग विवाद के बीच Modi सरकार को लेकर कराया सर्वे, सामने आये चौंकाने वाले जवाब

19 लाख से अधिक छात्रों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘जेईई मेन्स के लिये 7.6 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया है जबकि नीट के लिये 11.49 लाख अभ्यार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चुके हैं।’

गौरतलब है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स के लिये 8.58 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है जबकि नीट के लिये 15.97 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था । कोरोना वायरस के कारण ये परीक्षाएं पहले ही दो बार टाली जा चुकी हैं। जेईई मेन्स परीक्षा मूल रूप से 7-11 अप्रैल को आयोजित होनी थी लेकिन इसे 18-23 जुलाई के लिये टाल दिया गया।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने स्वास्थ्य समस्याओं के चलते PM पद से दिया इस्तीफा

दो बार पहले टाला जा चुका है एक्जाम
नीट परीक्षा मूल रूप से 3 मई को आयोजित होनी थी लेकिन इसे 26 जुलाई के लिये टाल दिया गया था। इन परीक्षाओं को एक बार फिर सितंबर के लिये टाल दिया गया । यह मुद्दा पिछले कुछ महीने से गहन सार्वजनिक चर्चा का विषय बना हुआ है और इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर अलग अलग विचार सामने आ रहे हैं । एक वर्ग परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में है तो विपक्षी पार्टी और एक वर्ग के कार्यकर्ताओं की मांग है कि महामारी को देखते हुए परीक्षा को आगे टाल देना चाहिए।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.