Sunday, Mar 26, 2023
-->
cardi-b-beyonce-jay-z-lead-2018-mtv-vma-nominations

2018 MTV VMA: कार्डी बी और बेयोंसे के अलावा इन सितारों को मिला सबसे ज्यादा Nominations

  • Updated on 7/17/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रैपर कार्डी बी को इस साल के एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स (वीएमए) में सबसे ज्यादा 10 श्रेणियों में नामांकित किया गया है जिनमें 'आर्टिस्ट ऑफ द ईयर’ और ‘बेस्ट न्यू आर्टिस्ट’ श्रेणियां शामिल हैं। इसके बाद अमेरिकी हिप हॉप जोड़ी ‘द कार्टर्स’ यानि बेयोंसे और उनके पति जे-जी को सबसे ज्यादा -आठ श्रेणियों में जबकि चाइल्डिश गैम्बिनो यानि डोनाल्ड ग्लोवर और ड्रेक को सात-सात श्रेणियों में नामांकित किया गया है।  

अपने जन्मदिन से पहले निक के परिवार के साथ स्पॉट हुईं प्रियंका

पुरस्कारों की सबसे महत्वपूर्ण श्रेणी, ‘वीडियो ऑफ दि ईयर’ के लिए ‘नो टियर्स लेफ्ट टू क्राय’ (एरियाना ग्रांदे), ‘फिनेस' (ब्रूनो मार्स), ‘हवाना’ (कैमिला काबेलो), ‘ऐपशिट’ (द कार्टर्स), ‘दिस इज अमेरिका’ (चाइल्डिश गैम्बिनो) और ‘गॉड्स प्लान’ (ड्रेक) को नामांकित किया गया है।  

Navodayatimesएरियाना ग्रांदे, ब्रूनो मार्स, कैमिला काबेलो, ड्रेक और पोस्ट मलोन को 'आर्टिस्ट ऑफ द ईयर’ श्रेणी में भी नामांकित किया गया है।‘बेस्ट न्यू आर्टिस् ’ श्रेणी में कार्डी बी के अलावा र्बजी, श्लो हाले, हेले कियोको, लिल पम्प और लिल उजी वर्ट को नामांकन मिला है।‘सौंग ऑफ द ईयर’ श्रेणी में ‘फिनेस’, ‘हवाना’, ‘गॉड्स प्लान’, ‘न्यू रूल्स’ (डुआ लिपा), ‘परफेक्ट’ (ऐड शिरन),‘रॉकस्टार’ (पोस्ट मलोन) नामांकित किए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.