Monday, Sep 25, 2023
-->
carlos brathwaite and loki ferguson decide to leave kolkata knight riders

कोलकाता नाइटराइडर्स को लगा झटका, टीम के दो बड़े सितारों ने छोड़ा साथ

  • Updated on 8/6/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आईपीएल(IPL) के सीजन में खराब दौर से गुजर रही कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के दो खिलाड़ियों ने टीम का साथ छोड़ने का फैसला लिया है। टीम पहले से ही बुरे हाल में है लेकिन अब खिलाड़ियों के जाने एक और नई समस्या पैदा हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार कार्लोस ब्रैथवेट और लोकी फग्युर्सन ने अगले सीजन में KKR की तरफ से न खेलने का फैसला किया है।

अब इस ऑप्शन से आपकी बातें रिकॉर्ड नहीं कर सकेगी एलेक्सा, कंपनी ने दिया फीचर

कोच और सहायक कोच ने भी छोड़ा पद
कोलकाता नाइटराइडर्स ने अभी तक सिर्फ दो सीजन ही जीते हैं। पिछले सीजन केकेआर को 14 मैचों में सिर्फ 6 मैचों में ही जीत हासिल हुई थी। 2019 सीजन में टीम प्लेऑफ में भी जगह बनाने में नाकाम रही थी। टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है इससे पहले टीम के कोच जैक्स कैलिस और सहायक कोच साइमन काटिज ने जुलाई में ही अपने पद से इस्तीफा दिया था। ब्रैथवेट और फग्युर्सन का विकल्प खोजना टीम के लिए एक नई समस्या है।

Image result for कार्लोस ब्रैथवेट

Infinix ने भारत में लॉन्च किया बेहतर फीचर्स के साथ S4 का नया वर्जन, यह होगी प्राइस

1.6 करोड़ में खरीदे गए थे फग्युर्सन
2019 आईपीएल के सीजन में दोनों ही खिलाड़ियों को टीम की ओर से ज्यादा अवसर नहीं दिए गए थे। बता दें कि विश्व कप में फग्युर्सन (Lockie Ferguson) न्यूजीलैंड के एक प्रमुख गेंदबाज थे। आईपीएल में इस खिलाड़ी ने केवल पांच मैच खेले और मात्र 2 विकेट हासिल किए थे। केकेआर ने फग्युर्सन को 1.6 करोड़ में खरीदा था। 

Related image

Article 370 को लेकर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर से भिड़े गौतम गंभीर, कह दी इतनी बड़ी बात

ब्रैथवेट(Carlos Brathwaite) को कोलकाता ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा ऐसा माना जाता रहा है कि ब्रैथवेट आंद्रे रसल के ऑप्शन के रूप में टीम से जोडे गए थे। 2019 सीजन में फग्युर्सन की तरह ब्रैथवेट को भी ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला। ब्रैथवेट पूरे सीजन में केवल दो ही मैच खेल पाए थे। ब्रैथवेट के जाने से टीम को एक ऑलराउंडर खिलाड़ी की जरूरत होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.