Sunday, May 28, 2023
-->
case-should-be-registered-against-those-who-raise-slogans-against-children-ncpcr

बच्चों से नारे लगवाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज हो: एनसीपीसीआर

  • Updated on 8/25/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने स्कूली बच्चों से नारे लगवाने के खिलाफ हैदराबाद पुलिस को नोटिस जारी कर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। दरअसल मामला भाजपा से निलंबित नेता टी राजा सिंह से जुड़ा हुआ है। 
इतिहास की रोचक जानकारियों को समेटे है लालकिले का विजिटर्स सेंटर

बच्चों को प्रभावित किया गया था : एनसीपीसीआर
हैदराबाद पुलिस को भेजे एक पत्र में एनसीपीसीआर ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि बच्चे आपत्तिजनक नारे लगा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि निलंबित भाजपा नेता को फांसी दी जाए। एनसीपीसीआर ने कहा कि ऐसा लगता है कि बच्चों को प्रभावित किया गया था और उन्हें राजनीतिक उपकरण के तौर पर प्रदर्शन में इस्तेमाल किया गया। एनसीपीसीआर इसे अनुचित मानता है और इसका स्वत: संज्ञान लेता है, क्योंकि इसमें प्रथम दृष्टया किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के प्रासंगिक प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है। ऐसे में बच्चों की शिनाख्त कर उनका बयान दर्ज कराने के लिए बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाए और किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत उनकी काउंसङ्क्षलग की जाए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.