Tuesday, May 30, 2023
-->
cbi analyzing additional information found by facebook cambridge analytica

कैम्ब्रिज एनालिटिका, फेसबुक की मिली अतिरिक्त जानकारी का विश्लेषण कर रही #CBI

  • Updated on 10/31/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सोशल मीडिया मंच से अवैध तरीके से भारतीय मतदाताओं के आकंड़े एकत्र के मामले की जांच कर रही सीबीआई फेसबुक और कैम्ब्रिज एनालिटिका की ओर से मुहैया करायी गई अतिरिक्त जानकारी का विश्लेषण कर रही है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्र सरकार की अनुशंसा पर फेसबुक के मंच से मतदाताओं के आंकड़े एकत्र करने के आरोप में कैम्ब्रिज एनालिटिका और ग्लोबल साइंस रिसर्च के खिलाफ पिछले साल प्राथमिक जांच शुरू की थी। 

NCP बोली- जासूसी प्रकरण के पीछे हो सकती हैं सरकारी एजेंसियां

अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने अमेरिका से संचालित फेसबुक और ब्रिटेन से संचालित कैम्ब्रिज एनालिटिका से डाटा एकत्र करने के लिए अपनायी गई पद्धति से संबंधित और जानकारी मांगी थी। उन्होंने बताया कि दोनों कंपनियों से प्राप्त जवाब के आधार पर सीबीआई ने इस साल की शुरुआत में कुछ और सवाल पूछे थे और एवं कुछ खास पहलुओं से जुड़ी जानकारी मांगी थी, जो अब मुहैया करायी गई है।’’ 

आर्थिक सुस्ती की वजह से बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 5.2 फीसदी लुढ़का

अधिकारियों ने बताया कि कैम्ब्रिज एनालिटिका पर ग्लोबल साइंस रिसर्च से आंकड़े लेने का आरोप है जो अवैध तरीके से भारतीय फेसबुक उपयोक्ताओं के आकंड़े जमा करती थी। फेसबुक के भारत में 20 करोड़ से अधिक उपयोक्ता हैं।     सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक जांच के एक साल पूरे होने के बावजूद सीबीआई को अभी फैसला लेना है कि पूर्ण आपराधिक जांच की प्रक्रिया शुरू की जाए अथवा नहीं। उन्होंने बताया कि आरोपों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूर्ण जांच करने से पहले प्राथमिक जांच की जाती है और यह पहला चरण है। 

जम्मू-कश्मीर के निवासी अब अन्य भारतीयों के समान, नहीं मिलेगी वरीयता

डाटा एकत्र कर उनका विश्लेषण करने वाली कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका पर इससे पहले 8.7 करोड़ फेसबुक उपयोक्ताओं का आंकड़ा एकत्र कर 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की मदद करने के आरोप लगे थे। केंद्रीय विधि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पिछले साल जुलाई में राज्यसभा में कहा था कि मामले की जांच सीबीआई को दी जाएगी। 

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया को अमेरिकी हाउस ने दिया औपचारिक रूप

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.