Saturday, Mar 25, 2023
-->
CBI chargesheet against former Railway Minister RJD chief Lalu Prasad Yadav land job scam case

CBI ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

  • Updated on 10/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में पूर्व रेल मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। बता दें कि यह घोटाला यूपीए 1 सरकार में लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है। सीबीआई ने इसी वर्ष मई को इस मामले में FIR दर्ज की थी। इसमें लालू समेत उनके परिवार के 4 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर से AAP के उम्मीदवार होंगे सत्येंद्र सिंह

  •  

ये भर्ती घोटाला 2004 से 2009 के बीच के वक्त का है। आरोप है कि जब लालू रेल मंत्री थे तो उन्होंने नौकरी लगवाने के बदले जमीन और प्लॉट लिए गए थे। इस मामले में सीबीआई ने लालू के करीबी भोला यादव को गिरफ्तार किया है। भोला यादव उनके OSD थे।

ठाकरे ने EC से कहा- CM शिंदे पहले ही शिवसेना छोड़ चुके हैं, वो दावा नहीं कर सकते

सीबीआई के मुताबिक भोला इस घोटाले के सरगना हैं। लालू यादव के 2004 से 2009  के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान कई लोगों से रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिखाने के घोटाले के संबंध में भोला यादव से दिल्ली में कई दौर की पूछताछ की गई। इसके बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

RBI ने ऋण सूचना कंपनियों से आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने को कहा 

comments

.
.
.
.
.