Wednesday, Mar 22, 2023
-->
cbi filed fir against yes bank rana kapoor dhfl kapil wadhawan before probe financial relations

Yes Bank Crisis : राणा कपूर और दीवान हाउसिंग के वित्तीय लिंक खंगालने में जुटी CBI

  • Updated on 3/9/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर, दीवान हाउसिंग (DHFL), डीओआईटी अर्बन वेंचर्स कंपनी और डीएचएफएल के प्रवर्तक निदेशक कपिल वधावन (Kapil Wadhawan) के खिलाफ सीबीआई ने आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में FIR दर्ज की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने आरोप लगाया कि कपूर ने यस बैंक के जरिए DHFL को वित्तीय सहायता देने के लिए वधावन के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची। इसके बदले में अपने लिए और अपने परिवार के सदस्यों के लिए उनकी कंपनियों के मार्फत अनुचित फायदा लेने की कोशिश की। 

कांग्रेस ने बीमा प्रीमियम बढ़ाने के प्रस्ताव को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि कपूर को पिछली रात प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया जिसने शनिवार को सीबीआई द्वारा दर्ज FIR के आधार पर धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार घोटाला अप्रैल से जून 2018 के बीच शुरू हुआ था, जब यस बैंक ने घोटालाग्रस्त दीवान हाउसिंग वित्त निगम लिमिटेड के अल्पावधि ऋणपत्र में 3700 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 

Corona Virus : AIIMS से 1 हजार N-95 मास्क गायब, डॉक्टर करेंगे हड़ताल!

इसके बदले में वधावन ने डीओआईटी अर्बन वेंचर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को ऋण के रूप में कपूर और परिवार के सदस्यों को कथित तौर पर ‘‘600 करोड़ रुपये की रिश्वत’’ का भुगतान किया था। सूत्रों ने बताया कि यह आरोप है कि बैंक ने धन की वसूली के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए और ऐसा संदेह है कि बैंक के उस उदार रख का डीओआईटी वेंचर्स को मिले धन से संबंध है। इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि सीबीआई ने यस बैंक के मामलों की जांच शुरू कर दी है और अधिकारी इस मामले में दस्तावेज एकत्र कर रहे हैं। 

Yes Bank Crisis : राणा कपूर की फैमिली पर कसा कानूनी शिकंजा

कथित अनियमतताओं के कारण वित्तीय संकट में घिरे यस बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक की नियामकीय कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने राणा कपूर को मनी लांडरिंग (काले धन को सफेद करने) के आरोपों की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है। कपूर (62) से पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा है कि डीओआईटी अर्बन वेंचर्स (इंडिया) प्राइवेट लि कपूर परिवार की कंपनी है और उसे घोटाले से प्रभावित गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी डीएचएफल को 3000 करोड़ रुपये का कर्ज देने के बाद 600 रुपये की राशि मिली जो कथित तौर पर रिश्वत थी। 

Holi 2020 : रेलवे स्टेशनों पर RPF सतर्क, 450 अतिरिक्त बल तैनात

दीवान हाउसिंग फाइनेंस लि पर उत्तर प्रदेश में बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों के भविष्य निधि कोष से 2200 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में सीबीआई पहले ही मुकदमा कायम कर चुकी है। इसके साथ ही इस बैंक के स्वामित्व का पुनर्गठन करने की योजना पर काम भी शुरू कर दिया है ताकि बैंक को बचाया जा सके और इसमें धन जमा करने वाले इसके ग्राहकों का हित सुरक्षित किया जाएगा। आरबीआई की योजना के मसौदे के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक यस बैंक में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.