Saturday, Dec 02, 2023
-->
cbi-interrogated-arvind-kejriwal-for-almost-nine-hours-in-liquor-policy-case

शराब नीति मामले में CBI ने अरविंद केजरीवाल से की करीबन नौ घंटे तक पूछताछ

  • Updated on 4/17/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने रविवार को करीबन नौ घंटे तक पूछताछ की और इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जांच एजेंसी पर भाजपा के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

सीबीआई मुख्यालय पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी और पूर्वाह्न 11 बजे वहां पहुंचे और शाम 8.40 पर बाहर निकले। सुबह जाने से पहले अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर पांच मिनट के वीडियो संदेश भी जारी किया।

वीडियो संदेश में अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा ने एजेंसी को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया होगा। सीबीआई के समन के बाद कई विपक्षी नेताओं ने भी समर्थन दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह आबकारी मामले में एजेंसी द्वारा पूछे गए सवालों का ईमानदारी से जवाब देंगे क्योंकि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

अरविंद केजरीवाल रविवार सुबह महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गये। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और कुछ कैबिनेट सहकर्मी आप प्रमुख के साथ सीबीआई मुख्यालय तक गए और पूछताछ के दौरान आर्चबिशप रोड पर धरना प्रदर्शन करते रहे। आप के कई वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लोगों में आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा, मंत्री आतिशी और कैलाश गहलोत, पार्टी के प्रवक्ता आदिल अहमद खान, महासचिव पंकज गुप्ता तथा पंजाब सरकार के कुछ मंत्री शामिल थे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, समेत पार्टी के दर्जनों वरिष्ठ नेताओं ने सीबीआई मुख्यालय के समीप केजरीवाल से पूछताछ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। पंजाब के मंत्रियों एवं विधायकों समेत कई आप नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने से रोका गया।

पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी ने दावा किया कि मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, डॉ. बलबीर सिंह और हरजोत सिंह बैंस तथा विधायक दिनेश चड्ढा और कुलजीत रंधावा समेत अन्य लोगों को सिंघू बॉर्डर पर रोक दिया गया और उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर कहा, हम अपनी राष्ट्रीय राजधानी में भी प्रवेश नहीं कर सकते? दिल्ली पुलिस मेरी कार को दिल्ली में प्रवेश करने नहीं दे रही है।

राघव चड्ढा ने ट्वीट किया कि दिल्ली पुलिस ने हमें शांतिपूर्ण तरीके से धरना देने के कारण गिरफ्तार किया है और वह हमें किसी अज्ञात जगह पर ले जा रही है...यह किस तरह की तानाशाही है? उन्होंने आरोप लगाया, भाजपा केजरीवाल-फोबिया से ग्रसित है।

हालांकि, धरने में शामिल रहे भगवंत मान आप नेताओं को हिरासत में लिये जाने से पहले वहां से चले गए थे। आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने दावा किया कि विरोध प्रदर्शन करने को लेकर पूरी दिल्ली में लगभग 1,500 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है या गिरफ्तार किया है। जिसमें 32 विधायकों और 70 पार्षदों को गिरफ्तार किया गया है और पंजाब में आप के 20 विधायकों को दिल्ली की सीमा पर गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने कड़ा सुरक्षा घेरा बनाकर रखा और सीबीआई मुख्यालय की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई थी। राउज एवेन्यू में आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर भी कड़ी सुरक्षा दिखी। विरोध में आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कारण राजधानी के कई हिस्सों में यातायात जाम की सूचना मिली। बता दें कि इससे पहले आप नेता व तत्कालीन उपमुख्यमंत्री एवं आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया को इसी मामले में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.