Monday, Mar 27, 2023
-->
CBSE 10th-12th compartment exam from tomorrow

सीबीएसई 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा कल से

  • Updated on 8/22/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) 10वीं-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए कल से कंपार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है। देश के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए बोर्ड ने सारे इंतजाम कर लिए हैं। अकादमिक सत्र 2021-22 में विभिन्न विषयों में कंपार्टमेंट पाए छात्र इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे।

23 से जेईई एडवांस अभ्यर्थियों को मिलेंगे एडमिट कार्ड

10वीं के 29 को और 12वीं के 23 को ही खत्म होंगे पेपर 
कंपार्टमेंट परीक्षा में 10वीं का पहला पेपर 23 अगस्त को गणित का होगा। वहीं 24 को गृह विज्ञान-संस्कृत, 25 को कम्प्यूटर, अंग्रेजी भाषा व साहित्य, 26 को विज्ञान, 27 को सामाजिक विज्ञान, 29 को हिंदी समेत एक दर्जन से अधिक भाषाओं का एग्जाम होगा। 10वीं की परीक्षा 29 अगस्त को हिंदी व उर्दू के पेपर के साथ खत्म होगी। कंपार्टमेंट परीक्षा में 12वीं कक्षा के लिए केवल 23 अगस्त को ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

इस हफ्ते जारी होगी नीट यूजी आंसर की

10वीं में 107689 और 12वीं में 67743 छात्र देंगे कंपार्टमेंट 
10वीं और 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी छात्रों को प्रश्न पत्र पढऩे के लिए भी 15 मिनट का समय दिया जाएगा। बता दें सीबीएसई बोर्ड द्वारा दो टर्म में ली गई परीक्षा में 10वीं-12वीं से करीब 34 लाख छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें 10वीं कक्षा के 107689 और 12वीं कक्षा के 67743 छात्र-छात्राओं की कंपार्टमेंट आयी है। जोकि इस कंपार्टमेंट परीक्षा में हिस्सा लेंगे।

विदेश में नौकरी के लिए जेएनयू तैयार करेगा डेटावेस

इन नियमों का करना होगा छात्रों को पालन
-एक पारदर्शी बोतल में छात्रों को अपना सैनिटाइजर लेकर परीक्षा केंद्र आना होगा।
-छात्रों को उनकी नाक, मुंह मॉस्क से ढक के परीक्षा केंद्र आना होगा। कोरोना नियमों का पालन करना होगा।
-बोर्ड ने ये भी कहा कि अभिभावकों को ये सुनिश्चित करना होगा कि छात्र बीमार न हो।
 

comments

.
.
.
.
.