Thursday, Jun 01, 2023
-->
cbse: 10th-12th term-2 examination will start from tomorrow at 7400 examination centers

CBSE: 7400 परीक्षा केंद्रों पर कल से शुरू होगा 10th-12th टर्म-2 परीक्षा का आयोजन

  • Updated on 4/25/2022

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध 26 हजार स्कूलों के 10वीं-12वीं छात्रों की कल से बोर्ड परीक्षाएं(टर्म-2) शुरू हो रहीं हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड ने सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है। सभी रीजनल सेंटरों को निर्देश भेज दिए गए हैं। बोर्ड ने इस पर पूरे देश में 7400 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

10वीं के अंग्रेजी पेपर के साथ शुरू हुईं सीआईएससीई बोर्ड परीक्षाएं 

10वीं में 22 लाख और 12वीं में 14 लाख छात्रों ने कराया है पंजीकरण
जहां 10वीं के 22 लाख प्लस और 12वीं के 14 लाख छात्र 26 अप्रैल से 15 जून के बीच विभिन्न विषयों की परीक्षाएं देंगे। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक कक्ष में केवल 18 छात्रों को बैठने की अनुमति दी गई है। बोर्ड ने टर्म 2 परीक्षाओं को लेकर संबद्ध स्कूलों प्रमुखों के लिए आज 11 बजे एक लाइव सेशन रखा था। एक घंटे के इस लाइव वेबिनार का यूट्यूब चैनल पर प्रसारण किया गया। इस वेबिनार को बोर्ड के चेयरमैन विनीत जोशी और परीक्षा नियंत्रक ने संबोधित किया।

सीबीएसई ने पाठ्यक्रम से इस्लामी साम्राज्य, शीतयुद्ध पर अध्याय हटाया, फैज की नज्में भी बाहर

स्कूलों को परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी पहलुओं से कराया गया अवगत 
इस वेबिनार में सफलतापूर्वक परीक्षाओं का कैसे आयोजन कराया जाए स्कूलों को बताया गया। भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड ने 10वीं 12वीं के 36 लाख से अधिक पंजीकृत छात्रों के एडमिट कार्ड पूर्व में ही जारी कर दिए हैं। 10वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होकर 24 मई तक चलेंगी जबकि 12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षाएं 15 जून तक जारी रहेंगी।

2023 में 10वीं-12वीं की होगी सिंगल बोर्ड परीक्षा, टर्म सिस्टम होगा समाप्त

विद्यार्थियों के लिए दिशा निर्देश
1-परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थी पारदर्शी अपना हैंड सैनिटाइजर लेकर जाएं।
2-छात्रों को परीक्षा केंद्र आने पर मॉस्क से अपना मुंह, नाक ढककर आना होगा।
3-अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम मानने होंगे।
4-एक क्लासरूम में केवल 18 विद्यार्थी ही बैठ सकेंगे।
5-अभिभावक ये सुनिश्चित करेंगे कि उनका ब"ाा बीमार नहीं है।
6-परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।
7-हर पेपर में छात्र को 15 मिनट का रीडिंग टाइम दिया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.