Thursday, Sep 28, 2023
-->
cbse-10th-fake-result-link-goes-viral-board-clarify-fake-link-kmbsnt

जानें CBSE 10वीं के वायरल हो रहे रिजल्ट लिंक के बारे में बोर्ड ने क्या कहा

  • Updated on 7/24/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देशभर में लाखों छात्र सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे कि शुक्रवार को अचानक दसवीं कक्षा के रिजल्ट का एक लिंक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। यह लिंक बिल्कुल सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट के अनुरूप ही डिजाइन किया गया था, लेकिन ये लिंक असली नहीं बल्कि फर्जी निकला।

जैसे ही  बोर्ड अधिकारियों तक ये बात पहुंची उन्होंने तुरंत इसका स्पष्टिकरण दिया। उन्होंने इसका खंडन करते हुए कहा कि सीबीएसई ने अभी तक दसवीं का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। वह इस लिंक पर काम कर रहा है। रिजल्ट जारी होते ही छात्रों को इसकी सूचना दी जाएगी।

राहुल को लगता है कि उनका फोन टैप हुआ है तो उसे जांच एजेंसियों को सौंपे: भाजपा

31 जारी हो जाएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई ने कहा था कि बोर्ड 10वीं  और 12वीं कक्षा का रिजल्ट वह 31 जुलाई तक घोषित करेगा। जिसके आधार पर माना जा रहा है कि वह पहले दसवीं के नतीजे घोषित कर सकता है। जिसकी घोषणा आने वाले 1 या 2 दिन में ही हो सकती है।

वैष्णव से दुर्व्यवहार पर TMC सांसद के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी सरकार

नई मूल्यांकन नीति से बनेगा रिजल्ट
यही कारण है कि यह फर्जी लिंक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वहीं 25 जुलाई तक 12वीं कक्षा का रिजल्ट बनेगा जिसके बाद इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी। बता दें कि इस बार कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। अब बिना परीक्षा के ही नई मूल्यांकन नीति के तहत बोर्ड छात्रों का रिजल्ट तैयार कर रहा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.