Saturday, Sep 23, 2023
-->
cbse affiliated schools to complete 9th 11th examinations by march kmbsnt

CBSE मान्यता प्राप्त स्कूलों में मार्च तक पूरी होंगी 9वीं-11वीं की परीक्षाएं

  • Updated on 2/12/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 9वीं-11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं और नए अकादमिक सत्र की शुरुआत के लिए वीरवार को बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रिंसिपल-एचओएस को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि स्कूल कोरोना महामारी के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए वार्षिक परीक्षाएं कराकर अकादमिक सत्र 2021-22 की एक अप्रैल से शुरुआत करें।

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि अब स्कूलों को खुद को छात्रों के फेस-टू-फेस इंटरेक्शन के लिए तैयार रखना होगा। इससे छात्रों को प्रैक्टिकल व वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी। वह स्कूल जाकर अपनी लिखने की क्षमता की भी जांच कर सकेंगे। अगर छात्रों को कोई समस्या है तो उस पर भी निदान किया जा सकेगा।

अभी नहीं खुल रही जामिया यूनिवर्सिटी, Online ही चलेंगी कक्षाएं

कोरोना के नियमों के अनुसार आयोजित होंगी परीक्षाएं
स्कूलों को छात्रों के बीच तैयारी की समीक्षा करते हुए कोरोना के नियमों के अनुसार 9वीं-11वीं की परीक्षाएं करानी होंगी। लर्निंग गैप्स को भरने के लिए छात्रों को सत्र की शुरुआत में ब्रिज कोर्स दिया जाएगा जो विशेष रूप से इन्हीं छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि 9वीं-11वीं की वार्षिक परीक्षाओं और नए सत्र की शुरुआत को लेकर काफी स्कूलों में असमंजस की स्थिति थी। उन्होंने बोर्ड से संपर्क कर इस बारे में सुझाव मांगे थे। 

UPSC के लिए बड़ी राहत! अंतिम प्रयास के अभ्यर्थियों को एक मौका और मिलेगा

10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से 11 जून के बीच होंगी पूरी 
सीबीएसई ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए वीरवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक स्कूलों को 10वीं-12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से 11 जून के बीच पूरी करने को कहा गया है। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल के दौरान स्कूलों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा। जिसमें एक बैच में 25 छात्रों को दो समूहों में विभाजित किया जाएगा। ताकि छात्रों के बीच दूरी का पालन कराया जा सके। इस दौरान परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आना होगा।

ये भी पढ़ें:

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.