Tuesday, Sep 26, 2023
-->
cbse-asks-examination-centers-to-make-proper-arrangements-in-view-of-covid-situation-heat-wave

सीबीएसई ने कोविड स्थिति, लू के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों से उचित व्यवस्था करने को कहा

  • Updated on 4/28/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर तापमान के 45 डिग्री के करीब पहुंचने के साथ, भारत का बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में हैं। आने वाले दिनों में लू के और घातक होने की आशंका जताई जा रही है। इसी को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों को मौजूदा कोविड-19 स्थिति और लू के मद्देनजर उचित व्यवस्था करने के वीरवार को निर्देश जारी किए हैं।

छात्रों की जांच हेतु थर्मामीटर खरीद के लिए 5,000 रुपए प्रति स्कूल बोर्ड ने भेजे 
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों को लिखे पत्र में कहा कि बोर्ड ने कोविड-19 के प्रसार से बचने के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए परीक्षा में आने वाले छात्रों की जांच हेतु थर्मामीटर खरीद के लिए 5,000 रुपए और प्रति दिन प्रति उम्मीदवार 5 रुपए का भुगतान किया है, यह अनुरोध किया जाता है कि परीक्षा केंद्र पर केंद्र अधीक्षकों को दिये गए दिशा-निर्देशों और संबंधित राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरी व्यवस्था की जाए और कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए।

पीने के पानी के लिए भी प्रति छात्र 2 रुपए भेजे गए 
उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रति उम्मीदवार प्रति दिन 2 रुपए का भुगतान करने का भी फैसला किया है। इसलिए परीक्षा केंद्र पर पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए। मामले में व्यवस्था करने के लिए आपके व्यक्तिगत हस्तक्षेप से छात्रों एवं कर्मचारियों का बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद मिलेगी। चल रही बोर्ड परीक्षाओं में, प्रत्येक कक्षा में अनुमेय छात्रों की संख्या 18 तक सीमित कर दी गई है और स्कूलों को कोविड-19 से पीड़ित छात्रों को अलग कमरे उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। भारद्वाज ने कहा कि सीबीएसई ने भारत और 26 देशों में परीक्षाओं के संचालन के लिए विस्तृत व्यवस्था की है।

10वीं के छात्रों ने कृ षि व 12वीं के छात्रों ने बॉयोटेक्नोलॉजी की परीक्षा दी
-वीरवार को 10वीं कक्षा के छात्रों ने कृषि, रिटेलिंग, सिक्यूरिटी, फाइनेंसियल मार्केट, टूरि'म, ब्यूटी एंड वेलनेस, खाद्य उत्पादन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, मार्केटिंग सेल्स, हेल्थकेयर, मल्टीमीडिया, मल्टीस्किल फाउंड कोर्स, एआई, पीएटी आदि विषयों की परीक्षा थी। वहीं 12वीं छात्रों ने बॉयोटेक्नोलॉजी, इंजी. ग्राफिक्स, रिटेल, इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी, खाद्य पोषण एवं आहार, लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान की परीक्षा दी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.