Friday, Jun 09, 2023
-->
cbse bans use of chatgpt in class 10th, 12th board exams

CBSE ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में चैटGPT के इस्तेमाल पर लगाई रोक

  • Updated on 2/14/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं, 12वीं कक्षा की आगामी बोर्ड परीक्षाओं में कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित चैटजीपीटी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बुधवार से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। परीक्षाओं से पहले बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, ‘‘मोबाइल, चैटजीपीटी के इस्तेमाल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।''

केजरीवाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है। इसमें चैटजीपीटी के इस्तेमाल वाले उपकरण भी शामिल हैं। इन कदमों का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि अनुचित साधनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सके।''

हाई कोर्ट ने महरौली में अतिक्रमण रोधी अभियान पर दिल्ली सरकार, DDA का मांगा जवाब

चैटजीपीटी (चैट जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर) को नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। यह दी गई सूचना के आधार पर भाषण, गाने, विपणन कॉपी, समाचार लेख और छात्र निबंध या मानव के समान पाठ उत्पन्न करने में सक्षम है। नयी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) प्रणाली को एक बड़े भाषा मॉडल (एलएलएम) के रूप में जाना जाता है। इसे आगामी शब्द अनुक्रमों का अनुमान करके मानव-जैसा लेखन उत्पन्न करने के लिए डिजाइन किया गया है।

अडाणी मामले को लेकर SEBI ने सुप्रीम कोर्ट में रखा अपना पक्ष

परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र में एक चेतावनी निर्देश भी है, ‘‘आपको किसी भी अनुचित तौर-तरीके में शामिल नहीं होना चाहिए। यदि आप ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं, तो आपके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और बोर्ड के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।''

BBC कार्यालयों में आयकर विभाग के ‘सर्वे ऑपरेशन को लेकर विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार

 

comments

.
.
.
.
.