Wednesday, Sep 27, 2023
-->
cbse board announced 10th result 2021 release date KMBSNT

CBSE Board ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों को घोषित करने की तारीख का किया ऐलान

  • Updated on 5/2/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)  मान्यता प्राप्त स्कूलों से पढ़ रहे दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। सीबीएसई बोर्ड अकादमिक सत्र 2020-21 के दसवीं कक्षा के छात्रों के नतीजे 20 जून को घोषित कर सकता है। कोरोना महामारी के कारण इन छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के बाद इनका रिजल्ट स्कूल द्वारा आयोजित कराए गए यूनिट टेस्ट, अर्धवार्षिक परीक्षा, प्री बोर्ड परीक्षा में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर तय किया जाएगा।

जिसमें छात्र को यूनिट टेस्ट के लिए 10 अंक, एग्जाम के लिए 30, अंक प्री बोर्ड परीक्षा के लिए 40 अंक पूर्णांक रखा जाएगा। इन तीन स्तरों से छात्र के 80 अंक और 20 अंक स्कूल द्वारा किए गए आंतरिक मूल्यांकन के रखे जाएंगे। बोर्ड ने शनिवार को कहा कि स्कूलों में यह मूल्यांकन पद्धति अपनाई जाएगी।

'जीवन के अधिकार की रक्षा में हम सब विफल', जानें दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐसा क्यों कहा

स्कूल करेंगे आंतरिक रिजल्ट कमेटी का गठन
सभी स्कूलों को इसके लिए आंतरिक रिजल्ट कमेटी का गठन करने को कहा गया है। इस कमेटी में प्रिंसिपल के साथ-साथ शिक्षक भी होंगे। अगर किसी स्कूल में रिजल्ट के लिए तय इन तीनों कैटेगरी में किसी एक का टेस्ट आयोजित कर पाया है तो यह कमेटी शेष बचे टेस्ट के लिए अंक तय करेगी।

स्कूलों को 25 मई तक तैयार करना होगा रिजल्ट
अगर किसी स्कूल में दो या तीन ही प्री बोर्ड कर आए हैं, तो वह स्कूल तीनों परीक्षाओं का एवरेज ले सकता है। तीनों परीक्षा में सबसे अच्छी परीक्षा या फिर स्कूल के अनुसार जो भी सही हो स्कूल तरीका चुन सकेंगे। स्कूलों में 25 मई तक रिजल्ट तैयार करके 5 जून तक बोर्ड को जमा कर देना होगा।

कोरोना कहर के मद्देनजर पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों को दिए खास निर्देश 

20 जून को होगी रिजल्ट की घोषणा
आंतरिक परीक्षा के अंक बोर्ड को 11 जून तक स्कूल जमा करेंगे और सीबीएसई रिजल्ट 20 जून को घोषित कर देगा। गौरतलब है दो हफ्ते पहले बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और स्थगित करने का फैसला लिया था। 12वीं कक्षा की परीक्षा बोर्ड 1 जून को समीक्षा बैठक करेगा। 10वीं कक्षा के लिए इस वर्ष 22 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। 

comments

.
.
.
.
.