Thursday, Jun 01, 2023
-->
CBSE Board: English literature section was tricky for 12th students

सीबीएसई बोर्ड : 12वीं छात्रों के लिए अंग्रेजी का लिटरेचर सेक्शन रहा ट्रिकी

  • Updated on 5/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) द्वारा शुक्रवार को टर्म-2 परीक्षा के अंतर्गत 12वीं छात्रों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित कराई गई। इंग्लिश कोर और इंग्लिश इलेक्टिव की ये परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू हुई और 12.30 बजे परीक्षा देकर जब छात्र परीक्षा केंद्र से बाहर आए तो उन्होंने कहा कि कंप्रीहेंशन, क्रिटिकल थिंकिंग और एप्लीकेशन आधारित सवाल पूछे गए। हालांकि पेपर ज्यादा कठिन नहीं रहा। लेकिन इसे सरल भी नहीं कहा जा सकता।

UPSC Prelims 2022 अंतिम 3 हफ्तों में निगेटिव मार्किंग पर काम करें अभ्यर्थी : एआर खान

10वीं छात्रों की आज होगी सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा
12वीं की छात्रा स्वाति उपाध्याय ने कहा कि मैंने पूरा पेपर 2 घंटे में पूरा कर लिया। मेरे हिसाब से पेपर स्कोरिंग रहेगा। एक अन्य छात्रा छवि जैन ने कहा कि पेपर मुझे थोड़ा लेंथी लगा। साहित्य के सेक्शन में कुछ कठिन सवाल थे। कुल मिलाकर पेपर को औसत कहा जा सकता है। 12वीं की छात्रा आन्या बजेठा ने कहा कि रीडिंग सेक्शन के पैसेज को समझने में परेशानी हुई। दूसरे सेक्शन में सवाल हल करने का विकल्प था इसलिए समय के साथ जवाब दिए गए।

12वीं छात्रों को जेईई नीट परीक्षा की तैयारी कराएगा निदेशालय

12वीं के छात्रों के लिए पेपर रहेगा स्कोरिंग
अंग्रेजी शिक्षक सतेंद्र ने कहा कि पिछले वर्ष बोर्ड एग्जाम में पूछे गए प्रश्न पत्र की तरह ही अंग्रेजी का पेपर आया था। पेपर में ज्यादा कठिन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया। पूरा प्रश्न पत्र एनसीईआरटी बुक से पूछा गया था। अगर छात्रों ने टर्म-2 सिलेबस की तैयारी अच्छी की है तो उन्हें अंग्रेजी में अच्छे अंक मिल जाएंगे।

comments

.
.
.
.
.